- March 24, 2025
शहीद चौक पर आप ने किया अमर शहीदों को याद, कहा – महापुरुषों के बलिदानों का हम ताउम्र रहेंगे ऋणी

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
शहीद दिवस के अवसर पर ग्रीन चौक स्थित शहीद चौक में आम आदमी पार्टी दुर्ग के जिलाध्यक्ष श्री संजय सिंह, वरिष्ठ नेता श्री घनश्याम सोनी, संगठन महासचिव श्री रवि साहू, कोषाध्यक्ष श्री आनन्द नरेरा, रमाकांत, ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये इस अवसर पर जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि अमर बलिदानी भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु ने अपने अदम्य साहस व क्रांतिकारी विचारों से स्वाधीनता आंदोलन को एक नई दिशा दी थी। आज इन वीर सपूतों के बलिदान दिवस पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित है। मातृभूमि के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीरों को राष्ट्र सदैव नमन करता रहेगा।