- March 24, 2025
स्वच्छता को प्राथमिकता मिले, शहर की सेहत बनी रहे, नदी रोड पर कचरा डंपिंग से बढ़ी परेशानी, नागरिकों ने जताई चिंता

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
दुर्ग
ट्विनसिटी को पेयजल उपलब्ध कराने वाली शिवनाथ नदी के पास नगर निगम द्वारा कचरा डंपिंग से आसपास के क्षेत्रों में प्रदूषण बढ़ रहा है, जिससे नागरिकों को असुविधा हो रही है। स्थानीय लोगों ने इस विषय पर पूर्व विधायक अरुण वोरा और पूर्व महापौर आर.एन. वर्मा को अवगत कराया। नागरिकों का कहना है कि शिकायतों के बावजूद इस समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है, जिससे मॉर्निंग वॉक पर जाने वाले लोगों और मुक्तिधाम आने वाले श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार साहू भी इस दौरान उपस्थित रहे और उन्होंने इस विषय को लेकर नगर निगम से तत्काल आवश्यक कदम उठाने की अपील की।
*”कचरा जलाने से जहरीली हवा, जल और भूमि प्रदूषित हो रही है” – अरुण वोरा*
पूर्व विधायक अरुण वोरा ने कहा कि शहर में स्वच्छता को लेकर योजनाएं बननी चाहिए, ताकि प्रदूषण की समस्या का स्थायी समाधान हो सके। कचरा जलाने से निकलने वाले धुएं से हवा और जल प्रदूषित हो रहे हैं, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। उन्होंने नगर निगम से अनुरोध किया कि इस दिशा में ठोस कदम उठाए जाएं ताकि पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सके।
शहर से बाहर कचरा निष्पादन के लिए प्लांट लगाया जाए
आर.एन. वर्मा ने कहा कि शहर को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए कचरा निष्पादन की सही व्यवस्था होनी चाहिए। कांग्रेस शासन में इस उद्देश्य के लिए आधुनिक प्लांट लगाने हेतु बजट स्वीकृत किया गया था, जिससे यह समस्या स्थायी रूप से हल हो सकती थी। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि इस प्रस्ताव को जल्द से जल्द लागू किया जाए, ताकि शिवनाथ नदी और आसपास के क्षेत्र स्वच्छ रह सकें।
नगर निगम द्वारा स्वच्छता अभियान को प्रभावी बनाने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन नागरिकों की अपेक्षा है कि यह प्रयास जमीनी स्तर पर भी स्पष्ट रूप से दिखें। सभी की भागीदारी से ही शहर को क्लीन सिटी, ग्रीन सिटी बनाने का सपना साकार हो सकता है।