• March 25, 2025

कोदवा पहुंचे गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष, मवेशियों की देखरेख व्यवस्था देखी

कोदवा पहुंचे गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष, मवेशियों की देखरेख व्यवस्था देखी

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

कोदवा गोठान में औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष विशेषर पटेल। उनका कहना था कि किसी की शिकायत मिलने पर वह वहां पर पहुंचे। आकस्मिक निरीक्षण पर उन्होंने क्या कुछ कहा देखिए पूरी खबर और उन्होंने क्या-क्या निर्देशित किया जानते हैं। आज के इस निरीक्षण के दौरान सीईओ शिशिर कुमार शर्मा, पशु चिकित्सा अधिकारी जिला बेमेतरा भगत के साथ कोदवा सरपंच ,ग्राम पंचायत में रहने वाले गौ सेवा समिति के लोग, चौकीदार, ग्रामीण जन उपस्थित रहे। को शिशिर कुमार शर्मा ने कहा कि सरकार ने गोठान बंद कर दिया है, और जो समिति इस चला रही है वही इसे चलाते रहे, गौ सेवा करना भी जरूरी है और यह पुण्य का काम है।जो दुधारू गाय हैं उसे तो लोग रखते हैं और जो गाय दूध नहीं दे रही है या जो बैल काम के लायक नहीं है उन्हें गांव के लोगों द्वारा यहां छोड़ दिया जाता है ,जो देखने में आता है कि वह आसपास के सड़क किनारे या किसी दूसरे के खेत में चले जाते हैं ऐसे मवेशियों को गौठान की खाली जगह पर गांव वालों द्वारा ढील दिया जाता है। गांव वंश की सेवा भी जरूरी है और गोवंश से प्राप्त गोबर को भी खाद के रूप में उपयोग किया जा सकता है बिजली की व्यवस्था के लिए भी शिशिर कुमार शर्मा ने सरपंच और गांव वालों को समिति के माध्यम से बैठक कर यहां बिजली की व्यवस्था करने की बात कही। पानी की व्यवस्था के लिए जो पंप लगे हैं उसको भी सरकारी नियम के तहत डायरेक्ट ना चला कर, बिजली चोरी ना करते हुए सरपंच , पंच को इस कार्य को समिति के माध्यम से करवाने की व्यवस्था करें। छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष विशेषर पटेल ने सीईओ जनपद पंचायत बेरला, और ग्राम पंचायत सरपंच कोदवा को निर्देशित किया और कहा कि इस गौठान की जगह में छाए की व्यवस्था नहीं है , यहां मवेशियों के लिए पानी और चारे की व्यवस्था को भी दुरुस्त करें और ऊंचे ऊंचे वृक्ष चारों तरफ लगा दे ताकि यहां पर वृक्षों की छाया में मवेशियों को गर्मियों से राहत मिले, आज ही तीन-चार पेड़ मंगवा कर यहां पर लगवाएं, जिनकी छाया अच्छी रहती है, छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष विशेषर पटेल ने कहा कि गाय बचेगी तो ही दुनिया बचेगी, कदम के वृक्ष लगाइए जो की 3 साल में तैयार हो जाते हैं। इतनी गर्मी में उन्होंने चिंता जाहिर की, कि यहां पर गाय के बैठने के लिए कोई भी जगह नहीं है, ना ही कहीं पर कोई छांव की व्यवस्था हीं है, इसलिए उन्होंने इस क्षेत्र में पेड़ लगाने के लिए हिदायत भी दी। इस गौठान में करीबन 50 गाय हैं, लोकल समिति बनाई गई है इसके प्रमुख वर्मा हैं, ये सभी मिलकर यहां की व्यवस्था करते है। जिस तरीके से 108 और 112 की सुविधा दी जाती है ,उसी तर्ज पर इसे लागू किया जाए ,इस तरह से गौ सेवा के लिए भी 24 घंटे सुविधा उपलब्ध कराए जाने के लिए 1962 सेवा को उन्होंने पत्र लिखकर केंद्र को सूचित किया है, वर्धमान जैन ने गाय के एक्सीडेंट को लेकर अध्यक्ष पटेल को बतलाया कि 1962 नंबर पर सूचित करने पर यह सेवा रात में नहीं दी जाती और अमूमन देखने को मिलता है की रात्रि में ही जानवरों के एक्सीडेंट अधिक होते हैं,जिसके लिए अध्यक्ष विशेषर पटेल ने उपसंचालक डॉ भगत से मिलकर जानकारी देने की बात कही।
पटेल ने कहा कि यहां पर शिकायत हुई थी कि रहने की व्यवस्था और पानी की व्यवस्था भी ठीक नहीं है ,जिसका अवलोकन करने के लिए वह स्वयं यहां पहुंचे थे। गाय के छप्पर भी उड़ चुका है, पानी की व्यवस्था है लेकिन चारे की व्यवस्था यहां पर नहीं है, पूछने पर बताया गया कि चारे को रोज यहां पर लाते हैं, सीओ साहब ने कहा कि 24 घंटे के अंदर व्यवस्था की जाएगी, गोठान तो बंद कर दिया गया है परंतु गांव के लोग स्वत ही सरपंच और समिति के माध्यम से गाय को रखे है। गाय जहां पर भी रहे सुरक्षित रहे इसलिए छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष विशेषर पटेल यहां पहुंचे थे, इस क्षेत्र और इस क्षेत्र के आसपास सूचना मिलने पर यदि मवेशियों के अवशेष हड्डियां , मृत पशु ,पाई जाता है, तो दोषियों पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कारवाई करवाने की बात भी उन्होंने कही।
गौकर्ण वर्मा कोदवा गौठान के बारे में बताए कि गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष के आने के बाद दूसरे दिन छप्पर त्रिपाल की व्यवस्था हुई और रोज दो गाड़ी चारा आता है, जिसे 50 गायों को दिया जाता हैं,पानी भी टैंकर में भर दिया जाता है, देखरेख करने वाले को 300 रूपये रोजी के हिसाब से दिया जा रहा है। सेवा तो हो रही है। बता दें कि 10 मार्च को भी उन्होंने निरीक्षण किया था। इसके बाद वे 25 मार्च को ट्राई सिटी एक्सप्रेस की टीम ने स्थल का जायजा लिया, तो कुछ इस प्रकार की जानकारी मिली।

 

 

ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा , योगेश कुमार तिवारी 9425564553, 6265741003,


Related News

विकास कार्यों को लेकर विधायक गजेन्द्र यादव ने ली समीक्षा बैठक, शासन से स्वीकृत कार्य को समयसीमा में पूर्ण करने दिए निर्देश

विकास कार्यों को लेकर विधायक गजेन्द्र यादव ने ली समीक्षा बैठक, शासन…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। राज्य शासन लोक निमार्ण विभाग द्वारा 2024-25 में स्वीकृत विकास कार्यों को लेकर…
जन समर्पण सेवा संस्था द्वारा कोटना एवं सकोरे का वितरण किया, शामिल हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर

जन समर्पण सेवा संस्था द्वारा कोटना एवं सकोरे का वितरण किया, शामिल…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग शहर क्षेत्र अंतर्गत पुराना बस स्टैंड, दुर्ग में जन समर्पण सेवा संस्था द्वारा…
नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया गांधी का पुतला दहन

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ईडी द्वारा कोर्ट में चार्जशीट सीट दाखिल किए…