• March 27, 2025

भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने सवाल किया : अगर बघेल और कांग्रेस नेताओं ने कोई गलत काम नहीं किया है, तो फिर जाँच और छापों से इतने बदहवास क्यों हैं?

भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने सवाल किया : अगर बघेल और कांग्रेस नेताओं ने कोई गलत काम नहीं किया है, तो फिर जाँच और छापों से इतने बदहवास क्यों हैं?

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

दुर्ग। भारतीय जनता पार्टी के दुर्ग जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने पूर्व मुख्यमंत्री समेत कांग्रेस विधायक, आईएएस/आईपीएस अधिकारियों के ठिकानों पर सीबीआई के छापे की कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस द्वारा प्रदेश भर में किए गए पुतला दहन को कांग्रेस के संविधान विरोधी राजनीतिक चरित्र का परिचायक बताया है। श्री कौशिक ने कहा कि संवैधानिक संस्थाओं की जाँच-प्रक्रिया के खिलाफ विरोध करके कांग्रेस राजनीतिक निम्नता की पराकाष्ठा कर रही है। श्री कौशिक ने कहा बजाय विधि-सम्मत जाँच प्रक्रिया में सहयोग करने के बघेल और कांग्रेस के नेता दबाव बनाकर अपने किन कृत्यों पर पर्दा डालने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं? भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने सवाल किया कि अगर बघेल और कांग्रेस नेताओं ने कोई गलत काम नहीं किया है, तो फिर जाँच और छापों से इतने बदहवास क्यों हैं? इससे पहले ईडी द्वारा की गई जाँच को लेकर भी कांग्रेस ने अमर्यादित आचरण करते हुए जाँच एजेंसी के अफसरों पर हमला तक किया था। जाँच एजेंसियों पर हमला करके कांग्रेस ने यह प्रदर्शित किया कि अपने शासनकाल में उसके सत्ताधीशों ने कुछ गलत किया है, इसीलिए कांग्रेस दबाव बनाने के लिए पहले हिंसा तक पर उतारू हो गई और अब नितांत अलोकतांत्रिक व संविधान विरोधी आचरण करके केंद्रीय जाँच एजेंसियों, जो अपने आप में संवैधानिक संस्था हैं, के कार्यवाही के विरोध में पुतला दहन की करतूत पर उतर आई है। श्री कौशिक ने कहा कि भूपेश सरकार के कार्यकाल में कांग्रेस के विधायक-मंत्री तक अफसरों की कार्यप्रणाली पर लगातार सवाल उठाते रहे, उनके भ्रष्ट कारनामों को उजागर करते रहे, लेकिन तत्कालीन मुख्यमंत्री बघेल उन्हीं अफसरों को शह देने में लगे रहे और जब जाँच शुरू हुई व दोषी अधिकारी, दलाल जेल की सींखचों के पीछे डाले गए तो बघेल सबसे आगे आकर इसे भाजपा का षड्यंत्र बताते जेलों में बंद दोषी अधिकारियों की वकालत करने में जरा भी नहीं हिचकए !

भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने सवाल दागा कि क्या कांग्रेस को देश के संविधान और कानून पर भरोसा नहीं है? जिस तरीके से कांग्रेस के लोग दबाव बनाने के लिए अपनी संस्कृति और राजनीतिक चरित्र के अनुरूप, अपनी आदत के अनुरूप पहले पथराव करके जाँच एजेंसी पर हमला कर और अब पुतला दहन का ऐलान कर दबाव बनाने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं उससे यह सिद्ध होता है कि कहीं-न-कहीं मामला गड़बड़ है। श्री कौशिक ने बघेल और कांग्रेस नेताओं को नसीहत दी है कि असंवैधानिक, अलोकतांत्रिक और हिंसक आचरण करने के बजाय केंद्रीय जाँच एजेंसियों को अपना काम शांतिपूर्वक करने दें और उसमें पूरा सहयोग करें।


Related News

दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने जिला कलेक्टर से मिलकर क्षेत्र की समस्या से अवगत कराया और जल्द ही निराकरण के दिए निर्देश

दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने जिला कलेक्टर से मिलकर क्षेत्र की…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने जिला कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह से सौजन्य मुलाकात…
6 अप्रैल को मनेगा भाजपा का स्थापना दिवस, तैयारियों को लेकर 2 को बैठक

6 अप्रैल को मनेगा भाजपा का स्थापना दिवस, तैयारियों को लेकर 2…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज भाजपा की स्थापना दिवस को लेकर भाजपा की जिला स्तरीय बैठक कल यानी 2…
एसएसपी रामकृष्ण साहू ने जिले के निरीक्षक, उप निरीक्षक एवं सहायक उप निरीक्षक सहित 27 अधिकारियों का किया फेरबदल

एसएसपी रामकृष्ण साहू ने जिले के निरीक्षक, उप निरीक्षक एवं सहायक उप…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज   बेमेतरा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के द्वारा प्रशासनिक दृष्टिकोण…