• April 4, 2025

जलकार्य विभाग प्रभारी लीना देवांगन का दावा, गर्मी में मटका फोड़ने की नहीं आएगी नौबत

जलकार्य विभाग प्रभारी लीना देवांगन का दावा, गर्मी में मटका फोड़ने की नहीं आएगी नौबत

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

 

 

दुर्ग । दुर्ग नगर निगम की जलकार्य विभाग प्रभारी लीना दिनेश देवांगन द्वारा गुरुवार को बस स्टैण्ड स्थित जलगृह विभाग के अपने कक्ष में विधिवत पूजा-अर्चना कर पदभार संभाला गया। इस दौरान महापौर अलका बाघमार, सभापति श्याम शर्मा, एमआईसी सदस्य देवनारायण चंद्राकर, चंद्रशेखर चंद्राकर, ज्ञानेश्वर ताम्रकार, निलेश अग्रवाल, काशीराम कोसरे लीलाधर पाल, पूर्व सभापति दिनेश देवांगन, भाजपा नेता अजय तिवारी विशेष रुप से मौजूद रहे। पदभार ग्रहण के उपरांत जलकार्य विभाग लीना दिनेश देवांगन को बधाईयों का तांता लगा रहा। आपको बता दें कि नगर निगम के 12 में से 11 एमआईसी सदस्यों द्वारा 1 अप्रैल को ही पदभार ग्रहण कर लिया गया था। जलकार्य विभाग प्रभारी लीना दिनेश देवांगन ने उस दिन पदभार ग्रहण नहीं किया था। फलस्वरुप गुरुवार को उन्होने पदभार संभालकर जलगृह विभाग के कार्योँ की समीक्षा की और शहर में पेयजल संकट के निराकरण के लिए अपनी प्रतिबद्धता का परिचय दिया गया। पदभार ग्रहण करने के उपरांत जलकार्य विभाग प्रभारी लीना दिनेश देवांगन मीडिया से भी रुबरु हुई। चर्चा में उन्होने कहा कि शहर में सुचारु रुप से पेयजल उपलब्ध करवाने नगर निगम संकल्पित है, लेकिन पम्प हॉउस व पाईप लाईन में अकस्मात कुछ खराबी आ जाने की वजह से पेयजल संकट की स्थिति पैदा होती है। इसके निराकरण के लिए जलकार्य विभाग द्वारा शहर के पेयजल पाईप लाईन में लीकेजों के संधारण का निर्णय लिया गया है। बोरसी के विराटनगर, पोटिया, शक्तिनगर के अलावा अन्य क्षेत्र में पेयजल पाईप लाईन में लीकेज की शिकायत मिली है। इन लीकेजों के संधारण के लिए 20 लाख रुपए का प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। लीकेजों का संधारण एक साथ किया जाएगा। जिसके लिए शटडाउन भी करना पड़ेगा। श्रीमती देवांगन ने बताया कि पेयजल संकट के समाधान के लिए शहर के कुछ स्थानों पर नई पानी टंकी निर्माण प्रस्तावित है। इनमें से एक शिक्षक नगर में नई पानी टंकी का निर्माण किया जाना है। जिसके लिए शासकीय प्रक्रिया जारी है। शिक्षक नगर क्षेत्र में नई पानी टंकी निर्माण से आसपास के वार्डों में पेयजल संकट का समाधान हो जाएगा। इसके अलावा उन्होने मिलपारा में निर्मित नई पानी टंकी से पेयजल सप्लाई नहीं होने पर कहा कि पानी टंकी से लीकेज की शिकायत मिली है। अगर संबंधित ठेकेदार ने निर्माण कार्य में लापरवाही बरती है, तो इसकी जांच करवाई जाएगी। जलकार्य विभाग प्रभारी लीना दिनेश देवांगन ने कहा है कि जलकार्य विभाग द्वारा पेयजल संकट से निपटने वृहद् योजना तैयार की जा रही है। जिससे अब शहर में पेयजल संकट को लेकर मटका फोड़ने की नौबत नहीं आएगी।
जलकार्य विभाग प्रभारी लीना दिनेश देवांगन ने अमृत मिशन योजना से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा कि जिन क्षेत्रों में अमृत मिशन योजनांतर्गत पेयजल का लाभ नहीं मिला है या अमृत मिशन योजना के नाम पर तीन-तीन वर्ष का एक साथ टैक्स लेेने की शिकायत मिली है। ऐसी शिकायतों की जांच करवाई जाएगी और करदाताओं के हित में उचित कदम उठाए जाएंगे। पदभार ग्रहण करने उपरांत जलकार्य विभाग प्रभारी लीना दिनेश देवांगन को एमआईसी सदस्य मनीष साहू, शशि साहू, पार्षद संजय अग्रवाल, अब्दुल खालिक, कुलेश्वर साहू, गोविंद देवांगन, मनोज सोनी, साजन जोसेफ गुलशन साहू, हिरौंदी चंदानिया, गुलाब वर्मा, मनीष कुमार कोठारी, पूर्व पार्षद शिवेन्द्र परिहार के अलावा भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है।


Related News

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया गांधी का पुतला दहन

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ईडी द्वारा कोर्ट में चार्जशीट सीट दाखिल किए…
राजीव भवन में भाजपाइयों द्वारा हुड़दंग और तोड़फोड़ करने पर एफआईआर की मांग

राजीव भवन में भाजपाइयों द्वारा हुड़दंग और तोड़फोड़ करने पर एफआईआर की…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दोपहर राजीव भवन में पुलिस की उपस्थिति में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बलात प्रवेश कर…
मंत्रिमंडल में अमर व गजेन्द्र का नाम तय, तीसरे के लिए नही बनी सहमति, बृजमोहन सुनील के लिए अड़े, पुरेन्दर मिश्रा उपर से लगा रहे जोर

मंत्रिमंडल में अमर व गजेन्द्र का नाम तय, तीसरे के लिए नही…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। प्रदेश मंत्रिमंडल के विस्तार में तीन विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। अर्थात…