• April 7, 2025

महापौर, एमआईसी, पार्षदो सहित सैकड़ों नागरिको ने तालाब का सफाई लिया संकल्प, स्वच्छता के लिए श्रमदान

महापौर, एमआईसी, पार्षदो सहित सैकड़ों नागरिको ने तालाब का सफाई लिया संकल्प, स्वच्छता के लिए श्रमदान

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

दुर्ग। निगम द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत बुधवार को वार्ड 3 मठ पारा स्थित टप्पा तालाब की सफाई की गई। जिसमें महापौर अल्का बाघमार ने तालाब के आस पास फैले जलकुंभी और कचरे को निकालने फावड़ा उठाया। वहीं पार्षद पार्षद व वित्त व लेखा प्रभारी नरेंद्र बंजारे, स्वास्थ्य प्रभारी नीलेश अग्रवाल,सामान्य प्रशासन प्रभारी मनीष साहू,विद्युत व यांत्रिकी प्रभारी ज्ञानेश्वर ताम्रकर,पार्षद गोविंद्र देवांगन,वरिष्ठ नेता शिव चन्द्राकर,चंडी शीतला मंडल अध्यक्ष कमलेश फेकर,दिनेश नालोडे,पूर्व पार्षद ममता देवांगन, श्रीमती रानी सोनी,स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा,सुरेश भारती सहित सहयोग करने बड़ी संख्या में लोगों ने कतार में खड़े हो कर सफाई अभियान में हाथ बढ़ाया।

महापौर ने पहले नागरिकों से चर्चा की, फिर तालाब को साफ करने आम लोगों से सहयोग की अपील की। महापौर अलका बाघमार और वार्ड पार्षद नरेंद्र बंजारे का सयोग करने लोग सहज रूप से तैयार हो गए,तालाब परिसर के आस पास झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिए। महापौर एमआईसी सदस्य, पार्षद और निगम अधिकारियों व पदाधिकारियों के साथ मिलकर तालाब से विसर्जन सामग्री,फूल माला, पालीथीन को तालाब से बाहर निकाला। दो घंटा से अधिक समय तक चले इस अभियान में टैक्टर ट्राली भरकर कचरा निकाला गया।

महापौर अल्का बाघमार ने अंत में शहर के प्रत्येक तालाब को साफ रखने नागरिकों को सजग रहने कहा।

महापौर ने निगम अधिकारियों से कहा कि नागरिक की शिकायत दूर हो यही प्राथमिकता है। सफाई अभियान के बाद महापौर अल्का बाघमार ने तालाब के आसपास के क्षेत्र का भ्रमण किया। उन्होंने तालाब के किनारे खाली जगह पर छ्यादार पौधरोपण करने निर्देश दिए।उन्होंने तालाबो में गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाही करने निर्देश दिए।


Related News

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया गांधी का पुतला दहन

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ईडी द्वारा कोर्ट में चार्जशीट सीट दाखिल किए…
राजीव भवन में भाजपाइयों द्वारा हुड़दंग और तोड़फोड़ करने पर एफआईआर की मांग

राजीव भवन में भाजपाइयों द्वारा हुड़दंग और तोड़फोड़ करने पर एफआईआर की…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दोपहर राजीव भवन में पुलिस की उपस्थिति में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बलात प्रवेश कर…
मंत्रिमंडल में अमर व गजेन्द्र का नाम तय, तीसरे के लिए नही बनी सहमति, बृजमोहन सुनील के लिए अड़े, पुरेन्दर मिश्रा उपर से लगा रहे जोर

मंत्रिमंडल में अमर व गजेन्द्र का नाम तय, तीसरे के लिए नही…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। प्रदेश मंत्रिमंडल के विस्तार में तीन विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। अर्थात…