- April 7, 2025
अहमदाबाद कांग्रेस अधिवेशन के लिए रायपुर से रवाना हुआ कांग्रेस दल, छत्तीसगढ़ के दिग्गज नेता होंगे शामिल

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
समाचार: 8-9 अप्रैल को अहमदाबाद में होने वाले अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के अधिवेशन के लिए आज रायपुर के स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डा से छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेस नेता रवाना हुए। इस प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज,नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत,पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव,योत्सना महंत,अरुण वोरा, तम्रध्वज साहू, धनेंद्र साहू, शिवकुमार डहरिया, फूलोदेवी नेताम सहित कई प्रमुख नेता शामिल रहे।
“न्यायपथ: संकल्प, समर्पण और संघर्ष” थीम पर आधारित यह अधिवेशन कांग्रेस के संगठनात्मक पुनर्गठन और आगामी चुनावों की रणनीति तय करने के लिए बेहद अहम माना जा रहा है। यह अधिवेशन ऐतिहासिक महापुरुषों—महात्मा गांधी की कांग्रेस अध्यक्षता के 100 वर्ष और सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती—को भी समर्पित होगा।
8 अप्रैल को कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक सरदार वल्लभभाई पटेल स्मारक स्थल पर आयोजित होगी, जबकि 9 अप्रैल को मुख्य AICC सत्र साबरमती नदी के किनारे, साबरमती आश्रम और कोचरब आश्रम के बीच आयोजित किया जाएगा। इसमें 1,700 से अधिक चुने हुए और मनोनीत AICC सदस्य, सांसद, मंत्री और अन्य वरिष्ठ नेता भाग लेंगे।
सूत्रों के अनुसार, अधिवेशन में जिला कांग्रेस कमेटियों को अधिक अधिकार देने की घोषणा संभव है, जिससे उनकी जिम्मेदारी और जवाबदेही भी बढ़ेगी। गुजरात में कांग्रेस का यह छठा अधिवेशन होगा और स्वतंत्रता के बाद दूसरा।