- April 8, 2025
बेरला के सरपंच वित्तीय प्रभार को लेकर लामबंद, कलेक्टर को कराया अवगत

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
नव निर्वाचित सरपंचों को अब तक वित्तीय अधिकार अप्राप्त हैं। इसे लेकर वे लामबंद हो रहे हैं। इसे लेकर उन्होंने कलेक्टर रणबीर शर्मा को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि निर्वाचन 2025 के बाद निर्वाचित सरपंचगण को लगभग 1.5 माह हो चुके हैं। किन्तु आज पर्यन्त किसी प्रकार का वित्तीय लेन-देन का कार्य नही हो पा रहा है। एवं गर्मी के मौसम में पेयजल एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं के लिए सरपंचगण को व्यवस्था करने में अनेकों दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एवं ग्रामीणों को किसी भी प्रकार से सुविधा पहुंचा पाने में असमर्थ महसूस कर रहे हैं। चूंकि सचिवों के हड़ताल के कारण से पंचायतीराज व्यवस्था पूर्णतः अव्यवस्थित है। ऐसी स्थिति में सरपंचगण को वित्तीय प्रभार दिलाने का कोई अस्थाई व्यवस्था किया जाये या किसी भी प्रकार से वित्तीय लेन-देन का कार्य किये जाने हेतु व्यवस्था करने की कृपा करें। इस दौरान शकुन साहू सरपंच खमरिया से और इंद्राणी वर्मा गाड़ामोड़ सरपंच,सीमा निषाद सरपंच गुधेली,युवराज दुबे ग्राम घोटमर्रा ,ग्राम पंचायत रेवे, पिंटू सिंहा,और दिलीप निषाद सरपंच ग्राम पंचायत भरचट्टी,से ट्राई सिटी एक्सप्रेस ,ब्यूरो चीफ बेमेतरा ,योगेश कुमार तिवारी द्वारा जानकारी ली गई कि बेरला रेस्ट हाउस बैठक में कलेक्टर महोदय ने क्या जानकारी दी और सरपंचो ने किन बातों को लेकर कलेक्टर महोदय को ज्ञापन दिया।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा , योगेश कुमार तिवारी 9425564553, 6265741003,