• April 9, 2025

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत बेमेतरा में पंजीयन शुरू, 30 अप्रैल अंतिम तिथि

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत बेमेतरा में पंजीयन शुरू, 30 अप्रैल अंतिम तिथि

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

 

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत बेमेतरा जिले में पंजीयन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। इस योजना के अंतर्गत अब जिले के वरिष्ठ नागरिकों के साथ-साथ विधवा एवं परित्यक्त महिलाओं को भी पवित्र तीर्थ स्थलों की निःशुल्क यात्रा का लाभ मिलेगा। इच्छुक पात्र तीर्थ यात्री अपने क्षेत्र के जनपद पंचायत या नगर पंचायत कार्यालय में जाकर आवेदन जमा कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, वे सीधे उप संचालक, समाज कल्याण विभाग, जिला-बेमेतरा कार्यालय में भी आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2025 शाम 5 बजे तक निर्धारित है।
राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार, यह यात्रा सामूहिक रूप से संचालित की जाएगी, जिससे सभी लाभार्थी एक साथ आस्था और श्रद्धा से परिपूर्ण यात्रा का आनंद ले सकें।बेमेतरा जिले से कुल 146 तीर्थ यात्रियों को इस योजना का लाभ मिलेगा। चयनित यात्रियों में चारों जनपद पंचायतों से 25-25 तीर्थ यात्री, नगर पालिका बेमेतरा से 20 यात्री, तथा नगर पंचायत नवागढ़, साजा, बेरला, थानखम्हरिया, देवकर, परपोड़ी, मारो, भिंभौरी, कुसमी और दाढ़ी से 10-10 हितग्राही शामिल किए जाएंगे।
*इस योजना के अंतर्गत 80 प्रतिशत गरीबी रेखा के नीचे ( बीपीएल ) तथा 20 प्रतिशत गरीबी रेखा से ऊपर एपीएल ) श्रेणी के तीर्थ यात्री पात्र होंगे। चयनित यात्रियों को IRCTC के माध्यम से विशेष ट्रेन द्वारा निःशुल्क तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी। साथ ही, 65 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक, यदि चाहें तो अपने साथ 21 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सहायक को भी ले जा सकते हैं।यात्रा के लिए शारीरिक रूप से स्वस्थ होना अनिवार्य है। इसके लिए आवेदन पत्र के साथ शासकीय चिकित्सक द्वारा जारी स्वास्थ्य प्रमाण-पत्र संलग्न करना आवश्यक होगा
इच्छुक पात्र तीर्थ यात्री अपने क्षेत्र के जनपद पंचायत या नगर पंचायत कार्यालय में जाकर आवेदन जमा कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, वे सीधे उप संचालक, समाज कल्याण विभाग, जिला-बेमेतरा कार्यालय में भी आवेदन जमा कर सकते हैं।

ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा , योगेश कुमार तिवारी 9425564553, 6265741003,


Related News

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया गांधी का पुतला दहन

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ईडी द्वारा कोर्ट में चार्जशीट सीट दाखिल किए…
राजीव भवन में भाजपाइयों द्वारा हुड़दंग और तोड़फोड़ करने पर एफआईआर की मांग

राजीव भवन में भाजपाइयों द्वारा हुड़दंग और तोड़फोड़ करने पर एफआईआर की…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दोपहर राजीव भवन में पुलिस की उपस्थिति में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बलात प्रवेश कर…
मंत्रिमंडल में अमर व गजेन्द्र का नाम तय, तीसरे के लिए नही बनी सहमति, बृजमोहन सुनील के लिए अड़े, पुरेन्दर मिश्रा उपर से लगा रहे जोर

मंत्रिमंडल में अमर व गजेन्द्र का नाम तय, तीसरे के लिए नही…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। प्रदेश मंत्रिमंडल के विस्तार में तीन विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। अर्थात…