- April 10, 2025
दुर्ग में 6 साल की मासूम के साथ बलात्कार के खिलाफ कांग्रेस का जोरदार विरोध प्रदर्शन

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में हाल ही में हुई एक दिल दहला देने वाली घटना, जिसमें 6 साल की मासूम बच्ची के साथ बलात्कार और उसकी निर्मम हत्या की गई, ने पूरे क्षेत्र में आक्रोश पैदा कर दिया है। इस जघन्य अपराध के विरोध में दुर्ग जिला कांग्रेस कमेटी ने आज, 08 अप्रैल 2025 को, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और गृहमंत्री विजय शर्मा के खिलाफ तीखा रुख अपनाते हुए उनका पुतला दहन किया।
दुर्ग कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इस घटना को महिला सुरक्षा और मासूम बच्चों की रक्षा के मामले में राज्य सरकार की विफलता का प्रतीक बताया। विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसजनों ने कहा कि यह घटना बेहद निंदनीय है और सरकार के बड़े-बड़े दावों की पोल खोलती है। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि इस मामले में दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाने की बात कही, साथ ही मुख्यमंत्री और गृहमंत्री से इस्तीफे की मांग भी उठाई।
इस घटना पर कांग्रेस ने कहा, “यह घटना राज्य में कानून-व्यवस्था की बदहाली को दर्शाती है। सरकार मासूम बेटियों की सुरक्षा करने में पूरी तरह नाकाम रही है। हमारी मांग है कि दोषियों को फांसी की सजा दी जाए और सरकार इस मामले में अपनी जिम्मेदारी स्वीकार करे।”
प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया। इस दौरान “मासूम को इंसाफ दो” और “सरकार जवाब दो” जैसे नारे गूंजते रहे।
इस विरोध प्रदर्शन में गया पटेल, धीरज बाकलीवाल, आर.एन. वर्मा, राजेंद्र साहू, अजय मिश्रा, राजकुमार पाली, संदीप वोरा, संजय कोहले, परमजीत सिंह भुई,नासिर खोखर अशोक मेहरा, इंद्रपाल भाटिया, रत्ना नारमदेव, जयंत देशमुख, आयुष शर्मा, राजेश यादव, प्रेमलता साहू, बृजमोहन तिवारी, मीना पॉल, ज्ञानू बांगडे, बेनू साहू, डॉ. भूपेंद्र वर्मा, बृजलाल पटेल, चिराग शर्मा, राहुल गोस्वामी त्रिशरण डोंगरे, सोमु मुखर्जी, पोशन साहू, पप्पू श्रीवास्तव, सतीश पांडे, अमोल जैन, विजय साहू, मोहित वाल्दे, सनी साहू, निखिल खिचरिया, रमिज रजा, वरुण केवलतानी, एनी पीटर, कमलेश नागरची, कृष्णा देवांगन, कृष्ण यादव, राजकुमार वर्मा, तिलक राजपूत, आनंद ताम्रकार, रोहित ताम्रकार, सौरभ ताम्रकार, विजेंद्र भारद्वाज सापेकर सुनीत घोष विनीश साहू, हेमा साहू, अभिषेक शर्मा, अयूब खान, अर्जुन वर्मा, छोटू यादव, सुधीर चंदेल, माहेश्वरी ठाकुर, अली असगर, शाश्वत पांडे, और अनिल देशमुख उपस्थित थे।
कांग्रेस ने यह भी घोषणा की कि वे इस मुद्दे को लेकर सड़क से लेकर विधानसभा तक आवाज उठाते रहेंगे, जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल जाता।