• April 11, 2025

अहमदाबाद से दुर्ग लौटते ही पीड़ित परिवार से मिले दीपक बैज और अरुण वोरा, बोले- जो असली दोषी हो, उसे मिले तुरंत कड़ी से कड़ी सज़ा

अहमदाबाद से दुर्ग लौटते ही पीड़ित परिवार से मिले दीपक बैज और अरुण वोरा, बोले- जो असली दोषी हो, उसे मिले तुरंत कड़ी से कड़ी सज़ा

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

दुर्ग।
तीन दिवसीय अहमदाबाद प्रवास से लौटते ही वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक अरुण वोरा ने उरला के ओम नगर में उस छह वर्षीय मासूम बच्ची के परिजनों से मुलाक़ात की, जो हाल ही में दरिंदगी की शिकार हुई। इस दुखद घड़ी में उनके साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज और प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद फूलो देवी नेताम भी मौजूद रहीं।

वोरा ने इस अमानवीय घटना पर दुर्ग के पुलिस अधीक्षक से विस्तृत चर्चा की और छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा से दूरभाषीय संवाद करते हुए माँग की कि—
“जो भी असली दोषी है, उसे कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाए। मासूम को न्याय दिलाना ही आज की सबसे बड़ी प्राथमिकता होनी चाहिए।”

उन्होंने आगे कहा—
“दुर्ग शहर हमेशा से शांति और सौहार्द का प्रतीक रहा है। मैंने वर्षों तक इस शहर की सेवा की है, ऐसे जघन्य अपराधों के लिए इस शहर में कोई स्थान नहीं है। प्रशासन को अब जागना होगा, क्योंकि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो जनता जवाब माँगेगी। हम इस मुद्दे पर राजनीति नहीं, बल्कि न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं।”

वोरा ने घोषणा की कि वे जल्द ही मुख्यमंत्री से उरला क्षेत्र में एक नए पुलिस थाने की स्थापना की माँग करेंगे। उनका कहना है कि उरला जैसे तेजी से विकसित होते क्षेत्र में नशे के बढ़ते मामलों और जनसंख्या वृद्धि को देखते हुए एक सशक्त पुलिस व्यवस्था की अत्यंत आवश्यकता है।

इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आर.एन. वर्मा, गया पटेल, राकेश ठाकुर, निर्मल कोसरे और धीरज बकलीवाल सहित कई अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। सभी ने पीड़ित परिवार को न्याय की इस लड़ाई में पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया।

यह घटना न सिर्फ एक मासूम की पीड़ा है, बल्कि पूरे समाज के लिए एक चेतावनी है। दोषियों को सज़ा और पीड़ित को न्याय—यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।


Related News

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया गांधी का पुतला दहन

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ईडी द्वारा कोर्ट में चार्जशीट सीट दाखिल किए…
राजीव भवन में भाजपाइयों द्वारा हुड़दंग और तोड़फोड़ करने पर एफआईआर की मांग

राजीव भवन में भाजपाइयों द्वारा हुड़दंग और तोड़फोड़ करने पर एफआईआर की…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दोपहर राजीव भवन में पुलिस की उपस्थिति में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बलात प्रवेश कर…
मंत्रिमंडल में अमर व गजेन्द्र का नाम तय, तीसरे के लिए नही बनी सहमति, बृजमोहन सुनील के लिए अड़े, पुरेन्दर मिश्रा उपर से लगा रहे जोर

मंत्रिमंडल में अमर व गजेन्द्र का नाम तय, तीसरे के लिए नही…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। प्रदेश मंत्रिमंडल के विस्तार में तीन विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। अर्थात…