• April 11, 2025

विधायक दीपेश साहू के प्रयास से बेमेतरा विधानसभा को मिली एक और बड़ी सौगात

विधायक दीपेश साहू के प्रयास से बेमेतरा विधानसभा को मिली एक और बड़ी सौगात

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

 

 

बेमेतरा जिले के विकास की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए राज्य सरकार द्वारा बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 10 नवीन प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के पुनर्गठन की अधिसूचना जारी की गई है। इस निर्णय से क्षेत्र के हजारों किसानों को सीधा लाभ मिलेगा और उनके लिए कृषि से संबंधित कार्यों में अत्यंत सुविधा होगी।

इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए बेमेतरा विधानसभा के माननीय विधायक श्री दीपेश साहू जी ने माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी, उपमुख्यमंत्री अरुण साव जी, कैबिनेट मंत्री दयालदास बघेल जी एवं सहकारिता मंत्री श्री केदार कश्यप जी का आभार प्रकट किया।
सौगात मिलने के बाद विधायक दीपेश साहू ने कहा की यह सौगात हमारे क्षेत्र के किसानों के लिए वरदान साबित होगी। वर्षों से किसान भाइयों की यह मांग रही है कि उन्हें अपनी उपज को बेचने व कृषि संसाधन प्राप्त करने के लिए दूर-दराज न जाना पड़े। आज जब बेमेतरा विधानसभा में 10 नई सहकारी समितियों का पुनर्गठन हो रहा है, तब यह केवल एक प्रशासनिक निर्णय नहीं, बल्कि हमारे अन्नदाताओं की मेहनत का सम्मान है।

यह फैसला प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘समृद्ध किसान’ के दृष्टिकोण की एक मजबूत कड़ी है, जिसे छत्तीसगढ़ में माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार पूरी प्रतिबद्धता से साकार कर रही है।

इन समितियों के माध्यम से न केवल किसानों को अपने क्षेत्र में ही उपज बेचने का अवसर मिलेगा, बल्कि उन्हें कृषि कार्य हेतु उपकरण, बीज, खाद व अन्य संसाधनों की सुलभता भी सुनिश्चित होगी। इससे न केवल उनकी लागत में कमी आएगी, बल्कि आय में भी उल्लेखनीय वृद्धि होगी। मैं इस जनहितैषी निर्णय के लिए सरकार का हृदय से आभार प्रकट करता हूँ और विश्वास दिलाता हूँ कि बेमेतरा का प्रत्येक नागरिक विकास की इस धारा से जुड़कर आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर होगा।
यह निर्णय न केवल कृषि क्षेत्र के विकास को गति देगा, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी सशक्त बनाएगा। बेमेतरा की जनता एक नई उम्मीद और नए विश्वास के साथ सरकार के इस निर्णय का स्वागत करती है।

 

 

 

ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा , योगेश कुमार तिवारी 9425564553, 6265741003,


Related News

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया गांधी का पुतला दहन

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ईडी द्वारा कोर्ट में चार्जशीट सीट दाखिल किए…
राजीव भवन में भाजपाइयों द्वारा हुड़दंग और तोड़फोड़ करने पर एफआईआर की मांग

राजीव भवन में भाजपाइयों द्वारा हुड़दंग और तोड़फोड़ करने पर एफआईआर की…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दोपहर राजीव भवन में पुलिस की उपस्थिति में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बलात प्रवेश कर…
मंत्रिमंडल में अमर व गजेन्द्र का नाम तय, तीसरे के लिए नही बनी सहमति, बृजमोहन सुनील के लिए अड़े, पुरेन्दर मिश्रा उपर से लगा रहे जोर

मंत्रिमंडल में अमर व गजेन्द्र का नाम तय, तीसरे के लिए नही…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। प्रदेश मंत्रिमंडल के विस्तार में तीन विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। अर्थात…