- April 11, 2025
पब्लिक की शिकायतों के निराकरण के लिए भाजपा कार्यकर्ता आगे आकर सहयोग करें

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
नगर भवन साजा में विधानसभा स्तरीय भारतीय जनता पार्टी के 46 वे स्थापना दिवस के अवसर पर सक्रिय सदस्यता सम्मेलन की बैठक गुरुवार को हुई। इसके आयोजक ,भारतीय जनता पार्टी बेमेतरा, दुर्ग (छत्तीसगढ़) थे। इस आयोजन में मंच संचालन ज्वाला सिंह ने की, आयोजन में कार्यक्रम के प्रारंभ में भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी के तैलचित्र में फूल, पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया गया, इसके पश्चात स्वागत उद्बोधन के बाद राजेंद्र शर्मा ने कहा की राष्ट्र भक्ति की भावना से हमारी पार्टी कार्य करती है, सदस्यता लेना और एक जुट होकर कार्य करना एक आवश्यक प्रक्रिया है।ओमप्रकाश जोशी ने कहा कि ,उन्होंने पार्टी की रीति और नीति पर विचार व्यक्त किया।पार्टी के गठन से लेकर पार्टी के उत्कर्ष तक की कहानी बताई, पूर्व विधायक अवधेश चंदेल ने कहा कि उपस्थित मंचस्थ ओम प्रकाश जोशी , पवन शर्मा ,गुड्डा पटेल , कमल शर्मा , थानखमरिया के सम्मानित मंडल अध्यक्ष जितेंद्र भाई ,हिमांशु वर्मा, थान खमरिया से नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि के रूप में चंदन अग्रवाल, परपोड़ी के नगर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष , धमधा,बोरी लिटिया , साजा के सम्मानित मंडल के कार्यकर्ताओं को बैठक में उपस्थित होने और सक्रियता से सभी को सदस्यता अभियान से जोड़ने की अपील की। अंत में विधायक साजा ईश्वर साहू ने भाषण में कहा कि मंचस्थ सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी और कहा कि लोगो के समस्या संबंधी आवेदन को सभी सदस्यों को मिलकर हर घर की ,वार्ड, ग्राम पंचायत की समस्याओं को दूर करने साथ मिलकर काम करने के लिए प्रेरित किया, उज्ज्वल योजना ,ग्रामीण पीएम आवास योजना हो ,शौचालय निर्माण , रोड, सड़क नाली,बिजली लाइन से संबंधित कोई भी कार्य की शिकायत हो, उसे सभी पार्टी के सदस्यों की जिम्मेदारी है कि आगे आकर निराकरण करवाने का काम करें ,अपने संगठन को मजबूत करें ।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा , योगेश कुमार तिवारी 9425564553, 6265741003,