• April 12, 2025

उरला में 67 पोल और 2 नये ट्रांसफार्मर, विधायक गजेन्द्र यादव ने किया भूमिपूजन

उरला में 67 पोल और 2 नये ट्रांसफार्मर, विधायक गजेन्द्र यादव ने किया भूमिपूजन

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

दुर्ग। अब उरला वार्ड 57 के नागरिकों को रात्रि में आवागमन में परेशानी नहीं होगी, विद्युत पोल लगने के बाद सड़क पर रौशनी छा जाएगी। विधायक गजेन्द्र यादव ने आज 67 नये पोल और लो वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने नये ट्रांसफार्मर लगाने भूमिपूजन किये। भूमिपूजन के साथ क्षेत्र के नागरिकों की बहुप्रतिक्षित मांग पूरी होने पर उन्होंने विधायक श्री यादव का बड़े आत्मीयता से स्वागत कर उनका आभार जताये।
उरला के मुर्रा भाठा क्षेत्र के नागरिक कई वर्षों से स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग कर रहे थे, लेकिन किसी ने उनकी समस्या किसी ने नहीं सुनी नागरिकों ने विधायक गजेन्द्र यादव से मिलकर क्षेत्र में विद्युत पोल का विस्तार करने और लो वोल्टेज की समस्या से अवगत कराकर निदान करने मांग किये थे। इस पर विधायक गजेन्द्र यादव ने तत्काल बिजली विभाग के इंजिनियर से प्रस्ताव बनाकर भेजने निर्देश दिए थे। आज से विद्युत पोल लगना प्रारंभ होने से नागरिकों में खुशी है की उनकी मांग पूरी हुई। इसी तरह दुर्ग विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नये बसाहट वाले विभिन्न कॉलोनी में विद्युत पोल का विस्तार करने का कार्य विधायक गजेन्द्र यादव की पहल से किया जा रहा है।
वार्ड 57 अंतर्गत उरला के मुर्रा भाठा में विद्युत व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण हेतु आज 67 नवीन विद्युत पोल एवं 100 केवी क्षमता के 2 नए ट्रांसफॉर्मर स्थापित करने के कार्य का विधिवत भूमिपूजन किया। इस बहुप्रतीक्षित कार्य के आरंभ से क्षेत्रवासियों को लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगी और रात्रिकालीन आवागमन में भी सुविधा सुनिश्चित होगी। जनता की मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता देना हमारी प्रतिबद्धता है। विष्णुदेव साय सरकार दुर्गवासियों की सभी मांगे पूरी कर रहे है। शहर में सीमेंटीकरण सड़क हो नाली निर्माण कार्य की स्वीकृति निरंतर बनी हुई है। शहर के संवार्गीन विकास के लिए योजनबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है। मौके पर उपस्थित इंजिनियर को निर्धारित समय में कार्य पूर्ण करने कहा गया ताकी जनता विद्युत की समस्या से शीघ्र निजात मिल सके।
इस अवसर पर पार्षद श्री सरस निर्मलकर, श्रीमती रेशमा सोनकर, साजन जोसफ, गोलू सोनकर, विद्युत विभाग के इंजीनियरगण व क्षेत्रीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


Related News

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया गांधी का पुतला दहन

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ईडी द्वारा कोर्ट में चार्जशीट सीट दाखिल किए…
राजीव भवन में भाजपाइयों द्वारा हुड़दंग और तोड़फोड़ करने पर एफआईआर की मांग

राजीव भवन में भाजपाइयों द्वारा हुड़दंग और तोड़फोड़ करने पर एफआईआर की…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दोपहर राजीव भवन में पुलिस की उपस्थिति में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बलात प्रवेश कर…
मंत्रिमंडल में अमर व गजेन्द्र का नाम तय, तीसरे के लिए नही बनी सहमति, बृजमोहन सुनील के लिए अड़े, पुरेन्दर मिश्रा उपर से लगा रहे जोर

मंत्रिमंडल में अमर व गजेन्द्र का नाम तय, तीसरे के लिए नही…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। प्रदेश मंत्रिमंडल के विस्तार में तीन विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। अर्थात…