- April 14, 2025
गुरुकुल दे रहा बच्चों को वैदिक और आध्यात्मिक ज्ञान, सनातन परंपराओं से करा रहा अवगत

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
दुर्ग शहर के अलग-अलग क्षेत्र में लगभग 1450 बच्चो को निशुल्क शिक्षा का कार्य वैदिक गुरुकुल फाउंडेशन द्वारा विगत ढाई वर्षो से किया जा रहा है जिसमें बच्चों को निशुल्क वैदिक , आध्यात्मिक , नैतिक शिक्षा ,योग, ध्यान, शास्त्र ,वेद की शिक्षा दी जाती है एवं समय-समय पर बच्चों को विभिन्न सामाजिक दायित्व से जोड़ा जाता है जिस क्रम मेंजलाराम मंदिर गुरुकुलमें गुरुकुल परिवार द्वारा गुरुकुल के बच्चों को प्रकृति एवं जीवों से प्रेम की शिक्षा दी गई एवं सकोरा वितरित किया गया और बताया गया की
” पक्षियों से प्यार हमारे संस्कार” गुरुकुल ने इस स्लोगन के साथ गुरुकुल के बच्चों को सकोरा का वितरण किया और जिसमें बच्चों को पक्षियों के लिए पानी रखने के लिए बताया गया जिससे बच्चे प्रकृति के साथ जुड़कर एक पवित्र और पुण्य काम में भागीदार बन सके इस कार्यक्रम में गुरुकुल प्रभारी आशीष शर्मा कार्यक्रम प्रभारी गोपाल कृष्ण शर्मा ममता टावरी ,खिलेश्वरी साहू ,श्वेता अग्रवाल ,संजय अग्रवाल एवं जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक जी ,निशांत शर्मा के साथ-साथ बच्चों एवं उनके अभिभावक उपस्थित थे