- April 14, 2025
कलेक्टर साहब… बेमेतरा जनपद कार्यालय बना पीक दान, कलेक्ट्रेट में घूम रहे आवारा कुत्ते, ऐसे चल रहे सरकारी दफ्तर

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
जिले में जनता को मूलभूभूत सुविधा उपलब्ध कराने वाले, सुरक्षा प्रदान करने वाले, कानून व्यवस्था सामान्य रखने का दंभ भरने जिम्मेदारों के दफ्तरों के बाहर ही अव्यवस्था का आलम है। जिम्मेदार विभागीय अफसर अपने आसपास की व्यवस्था ही दुरुस्त नहीं रख पा रहे, उन्हें जिले में लोगों को सुविधा उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी है। खास बात यह कि जिले के मुखिया यानी कलेक्ट्रेट का भी हाल बुरा है। यहां आवारा कुत्ते घूम रहे हैं, जिसकी वजह से शिकायत लेकर दफ्तर पहुंचने वाले भयभीत हैं। स्वच्छ भारत अभियान का पलीता बेमेतरा जिले के सरकारी दफ्तरों में देखा जा सकता है। जनपद पंचायत बेमेतरा पीकदान का अड्डा बना हुआ है। जहां देखो वहां पर पान, गुटके और तंबाकू की पिचकारियों से दीवार रंगे हुए हैं।जागरूकता के लिए बनाईर पेंटिंग,चित्रकारी स्वच्छता की पोल खोल रही है। ऐसे में सुशासन तिहार 2025अभी मनाया जा रहा है। लोगों का दुख दर्द कम करने और शिकायतों का निराकरण करने का दावा किया जा रहा है, लेकिन सफाई के नाम पर जिले में करोड़ों फूंकने के बाद भी स्थिति बद से बत्तर है। सुशासन तिहार में एक माह के भीतर सभी समस्याओं के निराकरण का दावा किया जा रहा है, लेकिन इससे पहले भी लोगों ने कलेक्टर जनदर्शन से लेकर अन्य जगहों पर शिकायत की। उनमें से कई शिकायतों का आज तक निराकरण नहीं हो पाया है।
कलेक्ट्रेट की सफाई व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है। प्रशासनिक लापरवाही की पोल खुल गई है। आलम यह है कि यहां अधिकारी नहीं होने पर कोई देख रेख नहीं है। आवारा कुत्ते कलेक्ट्रेट अपना घर बना बैठे हैं। कलेक्ट्रेट परिसर के चारों ओर कोने कोने में पीकदान बना हुआ है। शौचालय में गुटखा,पान खा कर थूकने पर 500 रुपए जुर्माना का आदेश चस्पा किया गया है, परंतु जो दीवार के बाहरी कोने कोने पर किया गया है, उसे कोई देखने वाला नहीं है। ट्राई सिटी एक्सप्रेस के संवाददाता ने जब ग्राउंड पर पहुंचकर पड़ताल की तो ये बाते सामने आई है। अब देखना है कि प्रशासनिक महकमा इसे गंभीरता से लेता है, कि हर बार की तरह खानापूर्ति कर सफाई कार्य करने वाली एजेंसी को ज्यादा फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से कहीं कोई करवाई नहीं की जाती। सभी हर बार की तरह छुपी साधे रहेंगे।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा , योगेश कुमार तिवारी 9425564553, 6265741003,