- April 14, 2025
हाई कोर्ट के आदेशों की अनदेखी करने में भी बाज नहीं आ रहे बेमेतरा के अफसर, सड़क पर अब भी बैठ रहे मवेशी

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
बेमेतरा जिले में प्रशासनिक व्ययवस्था बेलगाम हो चुकी है। महकमे के अफसरों को तनिक भी भय नहीं है। इसके कारण लोगों की जान पर बन आई है। सड़क पर आज भी मवेशी बैठ रहे हैं। उन्हें हटाने या गौठान पहुंचाने के कोई इंतजाम नहीं है। न ही ऐसे मवेशियों के मालिकों पर कार्रवाई हो रही है। बता दें कि हाई कोर्ट बिलासपुर ने इस मामले को सख्ती से लेते हुए शासन प्रशासन को निर्देशित किया था कि हाईवे सहित सभी प्रमुख सड़कों से आवारा मवेशियों को हटाने के इंतजाम किए जाएं, लेकिन अब तक इसका पालन सही तरीके से नहीं हो पाया है। हर बार प्रशासनिक महकमा खानापूर्ति कर भूल जा रहा है। इए तस्वीर हड़गांव मार्ग की है, जहां हर दिन सड़क पर आवारा मवेशी बैठते हैं। इसकी वजह से कई बार हादसे भी हो चुके हैं।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा , योगेश कुमार तिवारी 9425564553, 6265741003,