- April 15, 2025
पत्रकार महेंद्र साहू को मातृशोक, उनकी मां चंद्रभागा साहू का निधन

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
दुर्ग । संतराबाड़ी निवासी चंद्रभागा बाई साहू 85 वर्ष ( धर्मपत्नी स्व.सियाराम साहू ) का मंगलवार को निधन हो गया। उनकी अंतिम यात्रा 16 अप्रैल, बुधवार को सुबह 10 बजे पोटियाकला वार्ड क्रमांक 53 स्थित निष्ठा निवास से हरनाबांधा मुक्तिधाम के लिए रवाना होगी । वे श्रीमती पुष्पा साव, स्व.श्रीमती शैल साहू, नरेंद्र साहू, देवेंद्र साहू, पत्रकार महेंद्र साहू, सीमा साहू की मां थी। आदित्य साहू, अदिति साहू, अर्पित साहू, अंकिता साहू, नेहा साहू और ऐश्वर्य साहू की दादी थी।