• April 17, 2025

महापौर अलका बाघमार ने डिप्टी सीएम व नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव से की मुलाकातः नगर निगम के विकास निर्माण कार्यों के लिए मांगी राशि, मांग पत्र सौंपा

महापौर अलका बाघमार ने डिप्टी सीएम व नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव से की मुलाकातः नगर निगम के विकास निर्माण कार्यों के लिए मांगी राशि, मांग पत्र सौंपा

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

दुर्ग। नगर निगम महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने आज बुधवार को सर्किट हाउस में शहर के विकास के लिए डिप्टी सीएम व नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अरुण साव से मुलाकात की।इस दौरान उन्होंने शहर विकास के विभिन्न कार्यो के लिए राशि देने की मांग रखी।

मुलाकात के दौरान महापौर ने बताया कि शहर के विभिन्न वार्डों में सड़क अनुरक्षण अंतर्गत डामरीकरण, डब्लू.एम.एम. तथा पेंच रिपेयर कार्यों की अधोसंरचना मद अंतर्गत स्वीकृति प्रदान हेतु जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता की मांग पर नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा अधोसंरचना मद अंतर्गत दुर्ग शहर के मुख्य मार्गों में सड़क अनुरक्षण अंतर्गत डामरीकरण के 14 कार्यों के लिये प्रस्ताव स्वीकृति हेतु अनुरोध हैं कि अधोसंरचना मद अंतर्गत उक्तानुसार प्रेषित प्रस्ताव के अनुरूप सड़क निर्माण हेतु स्वीकृति एवं अनुदान राशि उपलब्ध कराने की मांग पत्र सौंपा।

इंदिरा मार्केट में मल्टीलेवन पार्किंग प्रस्ताव तैयार कर विकास कार्यों की स्वीकृति की मांग सहित वार्ड 3 व 4 गया नगर, खेल मैदान का विकास व उन्नयन कार्य, वार्ड 18 जवाहर नगर खेल मैदान का विकास उन्नयन कार्य, वार्ड 53 महावीर खेल मैदान पोटिया एवं वार्ड 54 पोटिया दशहरा मैदान स्थित खेल मैदान का विकास उन्नयन कार्य के लिए प्रस्ताव तैयार कर विकास कार्यों की स्वीकृति की मांग की।

राज्य प्रवर्तित योजना अंतर्गत तालाबो के विकास व सौंदर्यीकरण हेतु हरणाबाँधा तालाब, शक्ति नगर तालाब,कैलाश नगर तालाब,पोलसाय पारा तालाब,बोरसी शीतला तालाब,बघेरा डोगिया तालाब, पुलगांव तालाब, बाधा तालाब उरला सहित कातुलबोर्ड शीतला तालाब का सौंदर्यीकरण हेतु,स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत दो स्थानों पर शौचालय निर्माण कार्यो के लिए वार्ड 31 पटेल चौक के पास पिंक टॉयलेट निर्माण।

वार्ड 30 इदिरा मार्केट में आकांक्षीय शौचालय निर्माण कार्य हेतु।इस अवसर पर सभापति श्याम शर्मा,एमआईसी सदस्य देवनारायण चन्द्राकर, चंद्रशेखर चन्द्राकर,नरेंद्र बंजारे,श्रीमती लीना दिनेश देवांगन,मनीष साहू,ज्ञानेश्वर ताम्रकर,नीलेश अग्रवाल,श्रीमती शशि साहू,श्रीमती गायत्री वर्मा,रजनीश श्रीवास्तव,संभव जैन सहित अन्य की मौजूदगी रही।

दुर्ग जलकार्य विभाग नगर निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत पेयजल व्यवस्था में आवश्यक सुधार हेतु।3 स्थानों पर पानी टंकी निर्माण कार्य, फिल्टर प्लांट में पम्प व पैनल कार्य,पाइप लाइन विस्तर,पानी टैंकर के अलावा नल कनेक्शन शिप्टिंग कार्य हेतु।साथ ही शहर के विभिन्न वार्डो में सड़क अनुरक्षण डामरीकरण डब्लू एमएम तथा पेज रिपेयर कार्यो अधोसंरचना मद अंतर्गत 31 कार्यो के लिए प्रस्ताव तैयार कर विकास कार्यों की स्वीकृति की मांग की मांग पत्र सौंपा गया।इस दौरान डिप्टी सीएम व नगरीय निकाय मंत्री श्री अरुण साव ने महापौर श्रीमती अलका बाघमार को शहर विकास कार्यो हेतु प्रस्ताव तैयार कर विकास कार्यों की स्वीकृति को जल्द दिलाने की बात कही।


Related News

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया गांधी का पुतला दहन

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ईडी द्वारा कोर्ट में चार्जशीट सीट दाखिल किए…
राजीव भवन में भाजपाइयों द्वारा हुड़दंग और तोड़फोड़ करने पर एफआईआर की मांग

राजीव भवन में भाजपाइयों द्वारा हुड़दंग और तोड़फोड़ करने पर एफआईआर की…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दोपहर राजीव भवन में पुलिस की उपस्थिति में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बलात प्रवेश कर…
मंत्रिमंडल में अमर व गजेन्द्र का नाम तय, तीसरे के लिए नही बनी सहमति, बृजमोहन सुनील के लिए अड़े, पुरेन्दर मिश्रा उपर से लगा रहे जोर

मंत्रिमंडल में अमर व गजेन्द्र का नाम तय, तीसरे के लिए नही…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। प्रदेश मंत्रिमंडल के विस्तार में तीन विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। अर्थात…