- April 18, 2025
बेमेतरा में प्रतिबंध के बाद भी जलाया जा रहा पैरा, देखने और जांचने वाला कोई नहीं

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
बेमेतरा में फसल कटाई के बाद कई जगहों में बचे हुए पैरा को जला दिया जाता है, जिससे फसल की उर्वरक क्षमता भी बढ़ती है और इस आग से फसलों को नुकसान करने वाले कीट,पतंग और छोटे जीव समाप्त हो जाते हैं, यह फसलों के लिए तो बहुत अच्छा है परंतु गर्मी के समय खेतों में आग लगाना, पैरा का जलाना बहुत हानिकारक हो सकता है, क्योंकि गर्मी के मौसम में आंधी तूफान बढ़ रहा है, इससे आसपास के दूसरे खेतों में भी आग तेजी से फैल सकती है,बड़ी भीषण आग भी लगने की संभावना बनी रहती है ,जिससे जनधन की हानि भी हो सकती है, शासन प्रशासन को इस तरह के कार्य को रोकने के लिए समुचित व्यवस्था बनानी चाहिए,।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा , योगेश कुमार तिवारी 9425564553, 6265741003,