• May 2, 2025

इंदिरा मार्केट से अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम का विरोध के बाद भी सख्ती से हटवाया कब्जा,कब्जाधारी स्वयं दुकान का सामान निकाल रहे हैं

इंदिरा मार्केट से अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम का विरोध के बाद भी सख्ती से हटवाया कब्जा,कब्जाधारी स्वयं दुकान का सामान निकाल रहे हैं

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

दुर्ग। नगर पालिक निगम द्वारा आयुक्त सुमित अग्रवाल के निर्देश पर भवन अधिकारी गिरीश दिवान,राजेंद्र ढाबाले,बाजार अधिकारी शुभम गोइर एवं अतिक्रमण अधिकारी परमेश्वर कुमार के नेतृत्व में आज निगम अधिकारियो ने सुबह 10 बजे से लगातार पुराने बस स्टैंड के आसपास के अतिक्रमण को हटा डटे रहे।नगर निगम अतिक्रमण के खिलाफ अभियान छेड़ रखी है। इस क्रम में निगम का तोडू अमला शुक्रवार को इंदिरा मार्केट से अतिक्रमण हटाने दल बल के साथ पहुंचा। इस अभियान में अवैध कपड़ा दुकानों सहित अन्य दुकानों को भी हटाया गया है।कार्रवाही के मौके पर नगर पुलिस अधीक्षक चिराग जैन,दुर्ग थाना टीआई विजय यादव,मोहननगर टीआई शिव चंद्रा बाजार विभाग ईश्वर वर्मा,शशिकांत यादव सहित यातायात पुलिस एएसआई रमेश कुमार दुबे के अलावा सीएसएफ के जवान आदि मौजूद रहे।

बाजार अधिकारी शुभम गोइर ने बताया कि कार्रवाई यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने और शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए की गई है.अतिक्रमण हटाने का अभियान,नगर निगम ने दुर्ग के पुराने बस स्टैंड और आसपास के क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने के लिए एक अभियान शुरू किया।

निगम अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही करता इसके पहले क्षेत्र के नाराज व्यापारियों ने कार्यवाही को लेकर विरोध जताया।भारी पुलिस बल के बीच मौके पर गहमागहमी का माहौल निर्मित हो गया। विरोध के बाद भी कार्रवाही चलती रही।साथ अतिक्रमण कर्ता स्वयं अपना अतिक्रमण समेट रहे है।

बाजार अधिकारी शुभम गोइर ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करना और शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाना था।
हटाए गए अतिक्रमण।इस अभियान के दौरान पुराना बस स्टैंड स्टेशन रोड सड़क किनारे करीब 58 दुकान से अधिक अवैध दुकानें और अन्य अतिक्रमण हटाए गए।

उन्होंने बताया कि अतिक्रमण की वजह,अतिक्रमण की वजह से यातायात में बाधा और शहर की सुंदरता में कमी हो रही थी, इसलिए नगर निगम ने यह अभियान शुरू किया,अभियान का प्रभाव,इस अभियान के बाद पुराने बस स्टैंड और आसपास के क्षेत्र में यातायात सुव्यवस्थित हो गया है और शहर की सुंदरता भी बढ़गी।


Related News

महतारी वंदन योजना से महिलाएं आत्मनिर्भर और सशक्त हो रही है, 15वीं किश्त के तहत 648 करोड़ रुपये की सहायता राशि जारी

महतारी वंदन योजना से महिलाएं आत्मनिर्भर और सशक्त हो रही है, 15वीं…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज   छत्तीसगढ़ विष्णुदेव सायं सरकार द्वारा महतारी वंदन योजना के अंतर्गत आज एक तारीख…
महापौर अलका बाघमार का सफाई अभियान दिखावा, वर्षों में नहीं हो रही सफाई, होती है सिर्फ खानापूर्ति

महापौर अलका बाघमार का सफाई अभियान दिखावा, वर्षों में नहीं हो रही…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज महापौर का महासफाई अभियान दिखावा, नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष संजय कोहले ने कहा…
आज फिर चला निगम का बुलडोजर,मोती कम्प्लेक्स के सामने से हटाए गए दो दर्जन से अधिक अतिक्रमण

आज फिर चला निगम का बुलडोजर,मोती कम्प्लेक्स के सामने से हटाए गए…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज   दुर्ग।नगर निगम आयुक्त सुमित अग्रवाल के निर्देश पर आज कार्रवाही के दूसरे दिन…