• May 7, 2025

मुख्यमंत्री  साय आसमानी रास्ते बेमेतरा जिले के सहसपुर पहुंचे, बरगद की छांव में खाट पर बैठ जाना ग्रामीणों का हाल-चाल 

मुख्यमंत्री  साय आसमानी रास्ते बेमेतरा जिले के सहसपुर पहुंचे, बरगद की छांव में खाट पर बैठ जाना ग्रामीणों का हाल-चाल 

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

बेमेतरा ।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज सुशासन तिहार के तीसरे चरण के अंतर्गत अचानक आसमानी रास्ते बेमेतरा जिले के सहसपुर गांव पहुंचे। मुख्यमंत्री ने गांव के बरगद वृक्ष की छांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से सीधे संवाद किया और उनकी समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने सहसपुर में विकास कार्यों की कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी कीं
*गांव में मुख्यमंत्री का आगमन बिना पूर्व सूचना के हुआ, जिससे ग्रामीण पहले तो अचंभित हुए लेकिन फिर उन्होंने पारंपरिक सदाबहार फूलों की माला और चंदन-आरती से मुख्यमंत्री का स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से कहा कि वे यहां उनकी तकलीफें जानने और योजनाओं के जमीनी हालात देखने आए हैं।
बरगद की छांव में आयोजित चौपाल में मुख्यमंत्री श्री साय ने प्रधानमंत्री आवास योजना, महतारी वंदन योजना, नल-जल योजना, धान खरीदी और स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि डेढ़ साल की सरकार में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की गारंटियों को पूरा किया गया है, जिसमें 18 लाख आवासों की स्वीकृति, किसानों को दो साल का बकाया बोनस और धान की खरीदी 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की जा रही है।
चौपाल में ग्रामवासिनी श्रीमती पूनम साहू ने महतारी वंदन योजना के लाभों का उल्लेख करते हुए कहा कि इससे उनके परिवार की जरूरतें सहजता से पूरी हो रही हैं। मुख्यमंत्री ने इस योजना की निरंतरता का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री श्री साय ने ग्रामीणों की मांग पर सहसपुर में हायर सेकेंडरी स्कूल के लिए नए भवन, 13वीं-14वीं शताब्दी के फणी नागवंशी राजाओं द्वारा निर्मित शिव मंदिर व हनुमान मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण और 33 केव्ही विद्युत सब स्टेशन की स्वीकृति की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा और आगामी महाशिवरात्रि मेले में वे स्वयं उपस्थित रहेंगे।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्री ईश्वर साहू, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह, सचिव श्री पी. दयानंद, कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

 

ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा , योगेश कुमार तिवारी 9425564553, 6265741003,


Related News

युद्ध की स्थिति में स्वयं सुरक्षित रहने सिविल डिफेंस मॉकड्रिल का हुआ आयोजन,सायरन बजते ही विधायको व नागरिकों ने सड़क पर लेटकर बचने का किया पूर्वाभ्यास..

युद्ध की स्थिति में स्वयं सुरक्षित रहने सिविल डिफेंस मॉकड्रिल का हुआ…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज पहलगाम में आतंकी हमले से निर्दोष हिंदुओ की हत्या के बाद आज भारतीय सेना…
महापौर की चेतावनी; 24 घंटे में नाली से स्लैब एवं सीढ़िया नहीं हटा तो उसे बुलडोजर से तोड़ कर हटाया जाएगा

महापौर की चेतावनी; 24 घंटे में नाली से स्लैब एवं सीढ़िया नहीं…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग, 7 मई/नगर पालिक निगम द्वारा महापौर- महा-सफाई अभियान के अंतर्गत आज स्वयं महापौर…
छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 2025 के नतीजे जारी,शानदार रिजल्ट पर अरुण वोरा ने छात्रों को दी शुभकामनाएं

छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 2025 के नतीजे जारी,शानदार रिजल्ट पर अरुण वोरा ने…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग | छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने आज कक्षा 10वीं और 12वीं के…