- May 8, 2025
दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने पुरैना वासियों की एक करोड़ 83 लाख 71 हजार रुपए की नवीन विकास कार्यों की दी सौगात

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के नगर पालिक निगम रिसाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पुरैना में दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर ने विकास कार्यों की सौगात दी जिसके अंतर्गत विकास कार्य,सी.आई.एस.एफ. गेट से अंडरब्रिज पुरैना तक नाली निर्माण कार्य (लागत राशि ₹63.73 लाख), सी.आई.एस.एफ. गेट से अंडरब्रिज पुरैना तक टार रोड चौड़ीकरण कार्य (लागत राशि ₹99.48 लाख) तथा वार्ड क्रमांक 39, जगदम्बा चौक स्थित किरण शर्मा जी के घर के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य (लागत राशि ₹20.50 लाख) रुपए की नवीन विकास कार्यों की विधिवत् पूजा-अर्चना कर भूमिपूजन किया ।
दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने विकास कार्यों की आधारशिला रखते हुए क्षेत्रवासियों को इन सुविधाओं का लाभ प्राप्त हो, यही शुभकामना! समृद्ध, सशक्त और प्रगतिशील ग्राम पुरैना की ओर एक और कदम।
*आगे श्री चंद्राकर ने कहा विधायक ललित चंद्राकर ने कहा माननीय देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव सायं जी ने श्रावण कुमार बेटा बनकर पिछले एक वर्ष में हमारी सरकार ने कोने-कोने तक छत्तीसगढ़ को संवारने हेतु पूरी प्रतिबद्धता से कार्य किया है। विकास के ध्येय को फलीभूत करते हुए राज्य ने अभूतपूर्व प्रगति की है।*
*हमारी सरकार ने प्रदेश में ‘मोदी की गारंटी’ के सभी बड़े वादों को प्राथमिकता से पूरा किया है। इसका समुचित लाभ नगरीय निकायों और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मिल रहा है।*
*आगे श्री चंद्राकर ने कहा सुशासन तिहार के माध्यम से हमारी सरकार ने जनता के बीच पहुंचकर तत्काल समस्याओं का समाधान किया जा रहा है और जनता को इसका समूचा लाभ मिल रहा है। माननीय विष्णु देव सायं जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार पुरी प्रतिबद्धता व जवाबदेही के साथ लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने उसके जीवन में खुशियां लाने का काम कर रही हैं*
इस अवसर पर प्रमुख रूप से रिसाली नगर निगम महापौर श्रीमती शशि सिन्हा, मंडल अध्यक्ष राजू जंघेल , NSPCL से सरफराज आलम , परमाल सिन्हा, बूथ अध्यक्ष सोमनाथ , कुशल चंद्राकर पी. रामा राव जी, दुर्गेश कृष्णा राव, सरोज बाई लखन नाग गोविंद दास निहाल बी. चंद्रावती नेता प्रतिपक्ष शैलेंद्र साहू , MIC मेंबर संजू नेताम पार्षद हरीश नायक , पार्वती महानंद , रजिता बेनुआ , मोहन बघेल , प्री प्रकाश ,विमला विश्वकर्मा , द्रौपदी यादव,परमानंद बिनियां , ,. मोहन बी. जय प्रकाश , सूर्या ,शंकर यादव , पी. अरुद्रा गोपाल वर्मा डी. साई ,एम. लक्ष्मण एवं समस्त पुरैना वासी उपस्थित रहे।