• May 10, 2025

दुर्ग के शिक्षक नगर में स्थित 1906 से संचालित ऐतिहासिक कन्या शाला पर बुलडोज़र की तैयारी, नगर निगम की मंशा पर वोरा ने उठाए सवाल

दुर्ग के शिक्षक नगर में स्थित 1906 से संचालित ऐतिहासिक कन्या शाला पर बुलडोज़र की तैयारी, नगर निगम की मंशा पर वोरा ने उठाए सवाल

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

दुर्ग। वार्ड क्रमांक 30 के शिक्षक नगर क्षेत्र में स्थित शासकीय प्राथमिक कन्या शाला (पुत्री), जो वर्ष 1906 से संचालित है, को तोड़कर वहाँ 1500 किलोलीटर क्षमता की जलागार (पानी टंकी) बनाने का प्रस्ताव दुर्ग नगर निगम द्वारा तैयार किया गया है।

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर न केवल स्थानीय रहवासी और पूर्व पार्षद मनीष यादव सवाल उठा रहे हैं, बल्कि स्कूल में पढ़ा रहे शिक्षक भी हैरान हैं। आज पुत्री शाला के बालकों, शिक्षकों और वार्ड के पूर्व पार्षद मनीष यादव के बुलावे पर पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता स्थल में पहुँचे और इस विषय में चर्चा की। वोरा ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा बच्चों के भविष्य के साथ इस तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। भाजपा की सरकार को जब शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने का समय है, तो दुर्ग की ऐतिहासिक कन्या शाला को गिराने की क्या आवश्यकता है। हम समझते हैं कि पानी/जल आपूर्ति भी उतनी ही आवश्यक है लेकिन हम नहीं समझ पा रहे कि जब स्कूल के पास ही पुरानी टंकी के बाजू में पर्याप्त खाली ज़मीन पर टंकी बनाई जा सकती है, तो फिर बच्चों के पढ़ने वाले भवन को ही क्यों तोड़ा जा रहा है?” वैकल्पिक जगह होते हुए भी स्कूल गिराना न सिर्फ अनावश्यक व्यय है, बल्कि बच्चों को शैक्षणिक और मानसिक रूप से विस्थापित करने वाला कदम होगा। वर्तमान स्थिति

इस स्कूल में 100 से अधिक छात्राएँ अध्ययनरत हैं और कई शिक्षक शिक्षण कार्य में लगे हैं। यह स्कूल शिक्षक नगर क्षेत्र की एकमात्र कन्या शाला है, जहाँ आस-पास की कई बस्तियों की बच्चियाँ पढ़ने आती हैं।

स्कूल का ऐतिहासिक महत्व भी है – यह स्कूल अंग्रेज़ी शासनकाल से संचालित हो रहा है, और स्वतंत्रता पूर्व शिक्षा व्यवस्था का एक जीवंत प्रमाण है। अगर यह स्कूल तोड़ा जाता है, तो सिर्फ एक भवन नहीं बल्कि एक सदी से भी ज़्यादा पुरानी शिक्षा परंपरा, स्थानीय बेटियों की सुलभ शिक्षा और समुदाय का आत्मबल नष्ट हो जाएगा। वोरा ने माँग की है कि: तत्काल इस प्रस्ताव को रद्द किया जाए। स्कूल को संरक्षित धरोहर घोषित किया जाए।

बच्चों की शिक्षा के साथ खिलवाड़ रोकते हुए वैकल्पिक स्थल पर जलागार निर्माण किया जाए। इसके साथ-साथ वर्ष 2023 में कांग्रेस सरकार द्वारा स्वीकृत लाल बहादुर शास्त्री स्कूल के नव निर्माण कार्य को जल्द शुरू किया जाए। कांग्रेस की नीति है – शिक्षा को बचाना, बच्चों को जोड़ना और भविष्य को संवारना और हम निरंतर इसपर आवाज़ उठाते रहेंगे।


Related News

हाइड्रोजन से चलेंगे ट्रक, डीजल से काफी सस्ता ईंधन, छत्तीसगढ़ में हुई शुरुआत

हाइड्रोजन से चलेंगे ट्रक, डीजल से काफी सस्ता ईंधन, छत्तीसगढ़ में हुई…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज राजधानी स्थित अपने निवास परिसर से…
सांसद विजय बघेल व दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने दसवी बोर्ड परीक्षा में प्रवीण्य सूची में 06 रैंक हासिल करने वाले वैष्णवी देवांगन का किया सम्मान

सांसद विजय बघेल व दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने दसवी बोर्ड…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग । ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र अन्तर्गत स्वामी आत्मानंद शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल नगपुरा…
निगम द्वारा इंदिरा मार्केट से हटाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान से जनता खुश,निगम को मिली बड़ी सफलता

निगम द्वारा इंदिरा मार्केट से हटाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान से जनता…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत आपको बता दे कि सप्ताह पहले इंदिरा…