- May 11, 2025
शहर से और भी अतिक्रमण हटाने की तैयारी: महापौर ने अधिकारियों के साथ की बैठक, 24 घण्टे का समय, व्यापारियों से मांगा सहयोग

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
दुर्ग। नगर पालिक निगम शहर सीमा अंतर्गत में अतिक्रमण की समस्या से निपटने के लिए महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने कदम उठाया है।महापौर श्रीमती अलका बघामार एवं सभापति श्याम शर्मा ने एमआईसी सदस्यों और अधिकारियों के बीच बैठक की। महापौर ने व्यापारियों को स्पष्ट किया कि अतिक्रमण से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।जिसमें शहर की सड़क के किनारे फुटपाथ एवं सरकारी जमीनों से अतिक्रमण हटाने को लेकर गहन मंथन किया गया। इस अवसर पर देवनारायण चन्द्राकर, नरेंद्र बंजारे, शेखर चन्द्राकर, ज्ञानेश्वर ताम्रकर,नीलेश अग्रवाल, काशीराम कोसरे, मनीष साहू, शशि सही,शिव नायक,लीलाधर पाल के अलावा कार्यपालन अभियंता मोहन पूरी गोस्वामी,दिनेश नेताम,सहायक अभियंता गिरीश दिवान, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा,बाजार अधिकारी शुभम गोइर,अतिक्रमण अधिकारी परमेश्वर,कर्मशाला अधीक्षक सोएब अहमद सहित आदि मौजूद रहें।महापौर ने निगम अतिक्रमण टीम के अमला को ड्रेसकोड देने के निर्देश दिए।
निगम प्रशासन अतिक्रमणकारियों को 24 घंटे का समय दिया है।इस दौरान वे स्वयं अतिक्रमण हटा लें। समय सीमा के बाद प्रशासन कार्रवाई करेगा।अतिक्रमण हटवाने के बाद 15 दिनों तक निगम प्रशासन द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलेगा।
बैठक में शहर चौराहे के सुंदरीकरण पर भी चर्चा हुई।उन्होंने कहा की यातायात को सुगम बनाने के लिए सड़क क्षेत्र से अतिक्रमण और भी हटवाया जाएगा।
उन्होंने अधिकारियों को आगे निर्देश देते हुए कहा कि अबकी बार अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत सोमवार से मंगलवार इंदिरा मार्केट से ग्रीन चौक तक,बुधवार से गुरुवार तक गंज पारा से राजेन्द्र पार्क चौक तक के अलावा शुक्रवार से शनिवार बघेरा से चण्डी मंदिर चौक तक से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाही किया जाएगा।
और शहर के कालोनियों व मोहल्ले/गलियो के अंदर भी अतिक्रमण अभियान चलाया हटवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अतिक्रमण हटाओ अभियान में इसमें किसी प्रकार का भेदभाव भी नहीं होना चाहिए।
उधर नगर निगम के अधिकारियों द्वारा अस्थाई सामान सड़क तक नहीं रखना की अपील व्यापारियों से की गई। सड़क पर से सब्जी, फल, चाट आदि के ठेले लगने से होनेवाली परेशानी, सड़क जाम की समस्या समस्यों के लिए बैठक में विचार विमर्श किया गया।