• May 14, 2025

विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी,जनता को बेहतर सुविधाएं देना हमारी प्राथमिकता है:प्रभारी देवनारायण चन्द्राकर

विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी,जनता को बेहतर सुविधाएं देना हमारी प्राथमिकता है:प्रभारी देवनारायण चन्द्राकर

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

दुर्ग। नगर पालिक निगम महापौर श्रीमती अलका बाघमार के मार्गदर्शन में ओर वार्ड नागरिको की शिकायत पर आज लोक कर्म प्रभारी देवनारायण चन्द्राकर ने कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम,आरके जैन,उपअभियंता विकास दमाहे के साथ वार्ड 15 सिकोला भाठा में विधायक निधि 50 लाख की लागत से बनाने वाले नव निर्माण सतनाम भवन का निरीक्षण कर ठेकेदार को 24 घंटे के भीतर निर्माण कार्य शुरू करने के साथ जोरदार फटकार लगाई।प्रभारी ने मौजूद अधिकारियों कहा कि 24 घंटे के भीतर कार्य शुरू नहीं करने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

प्रभारी ने कहा विधायक निधि से सतनाम भवन बन रहा है, जिससे यहां होने वाले धार्मिक सामाजिक आयोजनों में सहूलियत मिलेगी। उन्होंने कहा जल्द भवन को दुरुस्त करने कहा है ताकि जरूरत पड़ने पर लोग भवन का उपयोग कर सके।

प्रभारी ने वार्ड क्रमांक उरला 57 खेल मैदान और मुक्तिधाम निर्माण कार्य के अलावा वार्ड क्रमांक 4 मांगलिक भवन निर्माण कार्य का भी निरीक्षण कर निर्माण संबंधी सभी पहलुओं की जानकारी लिया।

मौके पर उपस्थित ठेकेदार को निर्देशित किया कि कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता न हो और निर्धारित समयसीमा में निर्माण कार्य पूरा किया जाए। क्षेत्र के विकास के लिए हम लगातार कार्यरत हैं। विकास कार्यों की श्रृंखला निरंतर जारी है।

प्रभारी श्री चन्द्राकर ने कहा,विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनता को बेहतर सुविधाएं देना हमारी प्राथमिकता है। निरीक्षण के दौरान सहित अन्य उपस्थित रहे।


Related News

गणपति विहार ने नियमानुसार नहीं कराया कॉलोनी का नियमितीकरण प्लॉट खरीदने वालों को नगर निगम से मकान बनाने नहीं मिल रही है परमिशन

गणपति विहार ने नियमानुसार नहीं कराया कॉलोनी का नियमितीकरण प्लॉट खरीदने वालों…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। पोटिया चौक स्थित गणपति विहार द्वारा कॅालोनी का नियमानुसार नियमितीकरण नहीं कराया गया…
जनता को समर्पित है समाधान शिविर, सीधा जनता को मिल रहा है लाभ, अफसर किसी काम को लेकर घुमाते हैं तो शिकायत करें

जनता को समर्पित है समाधान शिविर, सीधा जनता को मिल रहा है…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के रिसाली नगर निगम अंतर्गत मां कल्याणी शीतला मंदिर परिसर…
सिविल लाईन में आवासीय और व्यावसायिक काम्प्लेक्स, विधायक गजेन्द्र यादव ने इंजीनियरों की टीम के साथ किया निरीक्षण

सिविल लाईन में आवासीय और व्यावसायिक काम्प्लेक्स, विधायक गजेन्द्र यादव ने इंजीनियरों…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। सिविल लाइन स्थित शासकीय कर्मचारियों को अब नया आवास मिलेगा विधायक गजेन्द्र यादव…