- November 21, 2022
शक्तिशाली भूकंप से कपकपाया इंडोनेशिया, 20 की मौत, 100 से ज्यादा घायल
इंडोनेशिया में एक शक्तिशाली भूकंप आया है. समाचार एजेंसी एएफपी ने स्थानीय अधिकारियों के हवाले से बताया है कि इस भूकंप के कारण कम से 20 लोगों की मौत हो गई है और 300 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. यह भूकंप इंडोनेशिया के मुख्य द्वीप जावा में सोमवार को आया. ब्रॉडकास्टर मैट्रो टीवी को सियानजुर प्रशासन के प्रमुख हर्मन सुहरमन ने बताया कि “यह जानकारी जो मुझे अभी मिल रही है, इस अस्पताल में ही करीब 20 लोगों की मौत हुई है और कम से कम 300 लोगों का इलाज चल रहा है. इनमें से अधिकतर इमारत के मलबे में दबने के कारण हड्डियां टूटने के कारण यहां आए.”