- November 23, 2022
जेवरा स्कूल बाल मेला में लजीज व्यंजनो के स्टाल रहे आकर्षण का केन्द्र
दुर्ग। शासकीय पूर्व माध्यमिक प्रोन्नत शाला एवं प्राथमिक शाला जेवरा में बाल मेला का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन ग्राम सरपंच प्रशांत कुमार
गौतम व डॉ. मोहित साहू ने किया। बाल मेला में उत्साह के साथ हिस्सा लिए प्रा0 शाला एवं माध्यमिक शाला के विद्यार्थियों ने गुपचुप, भेल, समोसा,
भेळपुरी, चायनीज पकोड़े एवं विभिन्न प्रकार के फलों का स्टॉल लगाया। जो आकर्षण का केन्द्र रहा। इस दौरान शाला की प्रधान पाठिका श्रीमती रीमा सिंह चंदेल ,प्रा0 शाला प्रधान पाठक हिरेन्द्र कुमार शर्मा व अन्य स्टॉफ ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन किया। बाल मेला में शा0 पूर्व मा0 एवं प्रा0 शाला जेवरा सिरसा की प्रधान पाठिका श्रीमती संध्या सेंगर,श्रीमती श्वेता ठाकुर ,प्रा0 शाला भटगाँव के प्रधान पाठक परमानंद बंछोर व अन्य
शिक्षक शिक्षिकाओं के अलावा ग्राम के गणमान्य नागरिकों ने शामिल होकर विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया।