- November 24, 2022
3 निजी अस्पतालों में कैशलेस इलाज की सुविधा
ट्राईसिटी एक्सप्रेस
जिले के तीन और निजी अस्पतालों को ईएसआईसी से कैश लेस इलाज की सुविधा मिलेगी। एसआर चिखली, हाईटेक जुनवानी और सीएम हाॅस्पिटल नेहरूनगर में ये सुविधा उपलब्ध होगी। 21000 से कम वेतन लेने वाले कर्मी कैश लेस इलाज करा सकेंगे।
इसके लिए ईएसआईसी ई-पहचान-पत्र, एक साल की सर्विस रिपोर्ट देनी होगी।
पहले यह सुविधा शंकराचार्य, बीएम शाह अस्पताल, मित्तल और स्पर्श अस्पताल में ही थी।