- November 24, 2022
कूपन के नाम पर बड़ा खेला, दुर्ग में युवती हुई ठगी का शिकार, प्रदेश में ऐसे और भी मामले
ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर ठगी शुरू हो गई है। लोगों के पास कूपन को लेकर निजी कंपनियों के नाम से चिट्ठी आ रही है। इसमें स्क्रैच कूपन दिया जा रहा है। उसे स्क्रैच करने पर 8-10 लाख का कैश इनाम देने का झांसा दिया जा रहा है। कूपन के साथ एक फार्म दिया हुआ है। उसमें बैंक से संबंधित पूरी जानकारी मांगी गई है। उसमें दावा किया गया है कि उनके खाते में ऑनलाइन इनाम के पैसे ट्रांसफर हो जाएंगे। दुर्ग की युवती से इसी प्रकार ठगी का प्रयास हुआ। इसके अलावा पुलिस के पास और भी शिकायतें आई हैं। इसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।
ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स में जाकर जो लोग खरीदी कर रहे हैं, उनका डेटा बेचे जाने की भी बात सामने आई है। इसमें कंपनी के लोग भी शामिल हैं। लोगों के फोन नंबर से लेकर पता और खाते की जानकारी तक ठगों को बेची जा रही है। इसी का फायदा उठाया जा रहा है। डेटा 25 से 50 पैसे प्रति व्यक्ति के हिसाब से बेचा-खरीदा जा सकता है। ये मल्टीनेशनल कंपनियों के हेड आॅफिस से चुराए भी जा चुके हैं और खरीदे भी जा चुके हैं। पिछले दिनों इस तरह की बात सामने भी आई थी।
युवती को फोन आया और बताया आपका इनाफ फंसा है
दुर्ग में रहने वाली एक युवती को बड़ी कंपनी का कूपन मिला है। ठगों ने उनके पते पर चिट्ठी भेजी है। जब उन्होंने कूपन स्क्रैच किया तो उसमें 10 लाख कैश प्राइज निकला। उसमें वाट्स एप नंबर दिया गया है। उसमें बैंकिंग से संबंधित जानकारी मांगी गई है। ठगों ने ऑनलाइन पैसा देने का झांसा दिया है। उन्होंने इसकी पुलिस में शिकायत की है।