- November 24, 2022
देश में ऐसा भी किसान जिसने चार एकड़ में 44 क्विंटल चने की फसल का उत्पादन किया
ट्राइसिटी एक्सप्रेस.
आप यकीन करेंगे कि कोई किसान महज 4 एकड़ जगह पर 44 क्विंटल तक फसल ले सकता है। जी हां यह कारनामा कर दिखाया है महाराष्ट्र के किसान ने। किसान भाई का नाम सचिन टाकलकर ग्राम तुलजापुर गढ़ी तहसील चांदुर बाजार जिला अमरावती। इन्होंने आधुनिक और पारंपरिक तरीकों को उपयोग में लाकर यह कारनामा कर दिखाया है। दोनों पद्धतियों की मदद से ज्यादा उत्पादन लेने की तकनीक बताई।
किसान भाई के पास पानी नहीं था, उन्होंने पड़ोस के खेत से पानी लिया। तैयार प्रोडक्ट का 40बार फसल पर छिड़काव किया। फसल बलवान बनी तेजी से बढ़ी, शाखाओं की संख्या बढ़ी। अभी-अभी उत्पादन निकला है, 4 एकड़ क्षेत्र में 44≈ क्विंटल चने का उत्पादन मिला है।