- November 26, 2022
देश को ऐसे ही अनुशासन की जरूरत, क्या हम तैयार हैं
अभाविप अधिवेशन में पंक्तिबद्ध फुटवियरों से दिखी अनुशासन की छाप।
सैकड़ों की संख्या में छात्रों की उपस्थिति के बीच हो रहे अभाविप अधिवेशन में प्रत्येक स्थान पर सबकुछ नियत और व्यवस्थित है। शुक्रवार सुबह जब अभाविप का राष्ट्रीय अधिवेशन जेईसीआरसी विश्वविद्यालय राजस्थान में शुरू हुआ तो मुख्य सभागार के बाहर आयोजन में भाग ले रहे प्रतिनिधियों द्वारा व्यवस्थित तरीके से रखे फुटवियर से अनुशासन की स्पष्ट छाप दिखी।