• November 27, 2022

डॉ. आलोक दीक्षित नासिक सम्मेलन में हुए सम्मानित

डॉ. आलोक दीक्षित नासिक सम्मेलन में हुए सम्मानित

ट्राइसिटी एक्सप्रेस
२५ नवंबर से हो रही “डर्मज़ोन व क्यूटिकॉन” नामक चर्म रोग विशेषज्ञों के सम्मेलन में दुर्ग भिलाई के सुविख्यात चर्म रोग विशेषज्ञ डा आलोक दीक्षित को व्याख्यान देने के लिए आमंत्रित किया गया । देश विदेश से आए प्रख्यात चर्म रोग विशेषज्ञ इस सम्मेलन में शामिल हुये । छत्तीसगढ़ के डॉ आलोक दीक्षित को भी इस सम्मेलन में विशेष रूप से आमंत्रित किया गया ।
डॉ आलोक ने अपने व्याख्यान में लेज़र थेरेपी पर चर्चा की । उन्होंने अनचाहे बालों से निजात पाने के लिए उपयोग में आ रही लेज़र पद्दती व उन्मे नये उपकरणों के उपयोग पर व्याख्यान दिया । डॉ आलोक ने बताया की कैसे नये आविष्कारों से लेज़र द्वारा अनचाहे बालों से पूरी तरह निजात पाया जा सकता है । आधुनिक पद्दति से यह लक्ष आसानी से प्राप्त हो जाता है – । नई तकनीक में न्यूनतम दर्द होता है । समय भी बहुत कम लगता है ।
स्त्रियों के शरीर में अत्यधिक बाल व पुरुषों में कम बाल – दोनों ही चिंता का विषय हैं । यह समस्या अक्सर ही मानसिक तनाव उत्पन्न करती है । बहुत सी लड़कियो को इस समस्या की वजह से शर्मिंदगी महसूस होती है और विवाह में भी बाधा आती है । अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए जो प्रचलित तरीक़े है – जैसे वैक्सिंग , ट्वीटिंग , थ्रेडिंग , शेविंग = यह बहुत तकलीफ़ दायक हैं , बहुत कम समय के लिए असरदार हैं , व चमड़ी पर नुक़सान भी करते हैं ।लेज़र का आविष्कार कई वर्षों पहले हुआ – यह मोनोक्रोमैटिक लाइट की किरणे होती हैं , जिनसे बाल की जड़ो को हमेशा के लिये ख़त्म किया जाता है ।
शुरुआत में उपयोग में आने वाली लेज़र मशीने धीमी थी ( समय लेती थी ) व थोड़ी दर्द भी देती थीं । आधुनिक पद्दति से यह कार्य बहुत तेज़ी से हो जाता है – व दर्द भी नहीं होता । यदि अंदरूनी बीमारी ना हो , और मरीज़ उचित समय से लेज़र करवाये , तो इस उपचार में ६-८ सिटिंग लगती है ।
डॉ आलोक दीक्षित की क्लिनिक में यह आधुनिक तकनीक उपलब्ध है ।


Related News

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम में व्याकरण, सेवानिवृत शिक्षक पुराणिक लाल चंद्राकार अदालत से लेकर आए व्याकरण

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग । व्याकरण किसी भी भाषा की प्राण होती है इसके बिना भाषा की…
नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नवधा रामायण पाठ सस्वर मानस मंडली का संगीतमय कार्यक्रम ग्राम पंचायत परपोड़ा में रखा…
लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। पंचशील नगर दुर्ग निवासी लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का…