• November 28, 2022

कका थोड़किन नजर अे तरफ भी इनायत करतेस…

कका थोड़किन नजर अे तरफ भी इनायत करतेस…

कका थोड़किन नजर अे तरफ भी इनायत करतेस..
नेता-अफसर मस्त, जनता पस्त, गड्‌ढों वाली सड़कों में जनता धूल फांकने मजबूर
ट्राईसिटी एक्सप्रेस
मिनी माता चौक पुलगांव से नेहरूनगर तक सड़क का सौंदर्यीकरण और चौड़ीकरण के साथ एनएचएआई में सुपेला से कुम्हारी के बीच 4 नए फ्लाई ओवर का निर्माण किया जा रहा है। करीब 344 करोड़ रुपए की लागत से यह काम पिछले करीब 4 सालों से लगातार जारी है। इसमें 64 करोड़ से नेहरूनगर चौक से मिनी माता चौक पुलगांव तक सौंदर्यीकरण व चौड़ीकरण का काम होना है। वहीं एनएचएआई में 280 करोड़ रुपए की लागत से घड़ी चौक सुपेला, पावर हाउस चौक, डबरापारा और कुम्हारी में फ्लाई ओवर बनना है। इन कामों ने ट्विनसिटी की जनता की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। रोजाना इन मार्गों से गुजरने वालों को धूल फांकनी पड़ रही है। उनमें दमा और एलर्जी की शिकायत बढ़ रही है, लेकिन इसे सुनने और देखने वाला कोई नहीं है। जिम्मेदार अधिकारी और नेता अपनी एयर कंडीशन गाड़ी और कार्यालयों में बैठकर विलासिता भोग रहे हैं और जनता हलाकान है। इन मार्गों के निर्माण के दौरान वैकल्पिक मार्गों में खानापूर्ति हो रही है। न सड़क उपलब्ध कराई जा रही है, न ही गड्‌ढों का पेंचवर्क हो रहा है। न ही नियमित रूप से पानी का छिड़काव किया जा रहा है, जिससे लोगों को राहत मिल सके।
इन रास्तों पर सबसे ज्यादा दिक्कत, कोई सुनवाई नहीं
– पुलगांव चौक से गंजपारा (महेश कॉलोनी के आसपास ज्यादा दिक्कत)
– राजेंद्र पार्क से मालवीय नगर चौक और आगे साइंस कॉलेज तक।
– संजय नगर से घड़ी चौक होते हुए चंद्रा-मौर्या और आगे पावर हाउस तक।
– पावर हाउस से डबरापारा होते हुए भिलाई तीन तक।
– कुम्हारी में नीचे की तरफ सड़कों का हालत बेहद खराब है।
– खारून नदी से टाटीबंध रायपुर तक सड़क की स्थिति बेहद दयनीय है।
सुनने वाला कोई नहीं, कमीशनखोरी का खेल ?, आखिर क्यों सभी चुप
इस पूरे मामले में सत्ता पक्ष, विपक्ष और अन्य सभी जिम्मेदार पूरी तरह से चुप हैं। इस मार्ग से रोजाना 10 हजार से ज्यादा वाहनों की आवाजाही है। रोज लोग परेशान हो रहे हैं। इसके बाद भी न कोई वैकल्पिक इंतजाम दिए जा रहे, न ही सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे। आए दिन ट्रैफिक जाम और उड़ती धूल ने लोगों को परेशान कर दिया है।
हर बार फ्लाई ओवर शुरू करने की डेट बढ़ रही, शुरू नहीं हो पा रहा
चारों फ्लाई ओवर का काम अब तक पूरा नहीं हो पा रहा है। हर बार प्रशासन और कार्य एजेंसी द्वारा सिर्फ तारीख पर तारीख दी जा रही। पिछले दिनों प्रशासन द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया कि करीब 8 महीने का समय और लगेगा। कुम्हारी फ्लाई ओवर को दिसंबर में शुरू करने की बात कही गई। जनवरी के पहले हफ्ते में चंद्रा-मौर्या फ्लाई ओवर पर आवागमन शुरू होना बताया गया। इसी तरह पावर हाउस को मार्च और सबसे अंत में डबरा पारा फ्लाई ओवर को जुलाई 2023 में शुरू करने की तैयारी है।


Related News

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम में व्याकरण, सेवानिवृत शिक्षक पुराणिक लाल चंद्राकार अदालत से लेकर आए व्याकरण

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग । व्याकरण किसी भी भाषा की प्राण होती है इसके बिना भाषा की…
नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नवधा रामायण पाठ सस्वर मानस मंडली का संगीतमय कार्यक्रम ग्राम पंचायत परपोड़ा में रखा…
लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। पंचशील नगर दुर्ग निवासी लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का…