- November 29, 2022
ईडी का खौफ प्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर उनके मंत्रियों को भी, इधर जनता पर बिजली बिल के नाम पर अतिरिक्त बोझ डाला जा रहा
ईडी का खौफ प्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर उनके मंत्रियों को भी, इधर जनता को बिजली बिल के नाम पर अतिरिक्त बोझ डाला जा रहा
ट्राईसिटी एक्सप्रेस
बिजली बिल अचानक से बढ़े हुए आ रहे हैं, बीजेपी ने इसके विरोध में प्रदर्शन शुरू कर दिया है। सोमवार को कसारीडीह-बोरसी मंडल के बैनरतले बिजली कंपनी के कार्यालय में प्रदर्शन किया गया। कार्यकर्ताओं ने पद्मनाभपुर बिजली विभाग सब स्टेशन के बाहर जमकर नारेबाजी की।
इस दौरान जिला महामंत्री ललित चंद्राकर, मंडल अध्यक्ष सतीश समर्थ, दुर्ग निगम के नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा, युवा मोर्चा अध्यक्ष नितेष साहू, राहुल कुमावत सहित अन्य मौके पर मौजूद थे। अध्यक्ष समर्थ ने कहा कि प्रदेशव्यापी जनजागरण अभियान के तहत बिजली बिल में वृद्धि के विरोध में बीजेपी का प्रदर्शन जारी है। समय आ गया है कि सड़क पर उतरकर ऐसी नीतियों का खुलकर विरोध किया जाए। जनता से अपील है कि कांग्रेस के सत्ता में आने से पहले किए गए वादों को याद किया जाए। घोषणा पत्र के बहाने गंगाजल लेकर कसमें खाई गई थी, जिन्हें भूला दिया गया। शराबबंदी, बेरोजगारी भत्ता का वादा पूरा नहीं हो पाया। उल्टा कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार में यह पूरी सरकार लिप्त है। ईडी का भय प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से लेकर उनके अन्य मंत्रियों को है। सरकार के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ की खनिज संपदा का दोहन करने वाले उद्योगपति भी अब भागे-भागे फिर रहे हैं। अनर्गल बयानबाजी कर जनता और ईडी को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। महामंत्री चंद्राकर ने कहा कि पूरे प्रदेश में बिजली बिल में बढ़ोत्तरी के विरोध में मंडल स्तर पर प्रदर्शन किया जा रहा है। जनता को कांग्रेस की सच्चाई से अवगत कराया जा रहा है।