- November 30, 2022
पटवारियों की पोस्टिंग में 50 हजार से 1लाख तक का लेनदेन की खबर
ट्राइसिटी एक्सप्रेस
दुर्ग जिले का राजस्व अमला एक बार फिर चर्चा में है। इस बार पटवारियों की पोस्टिंग को लेकर लेनदन का मामला चर्चा में आया है। मीनाक्षी नगर बोरसी से ट्रांसफर व पोस्टिंग के इस पूरे खेल को ऑपरेट किया जा रहा है। इसी प्रकार शिक्षा विभाग में आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों मे शिक्षकों की जॉइनिंग को लेकर भी पैसों का लेनदेन चल रहा है। यह सब इतनी दिलेरी से हो रहा है कि किसी को किसी का भी नहीं है। इधर चाहे पटवारी हो या शिक्षक अपनी पसंद की जगह तय कराने के लिए शासन-प्रशासन के नुमाइंदों के चक्कर लगा रहे हैं। आवेदन कर रहे हैं, उनकी सुनवाई नहीं है। लेकिन दलालों के माध्यम से संपर्क करते ही उनका काम चुटकियों में हो जा रहा है। यह जानकारी एक पीड़ित ने नाम नही प्रकाशित करने की शर्त पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वे जल्द इसकी पूरी शिकायत प्रमाण के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा से करेंगे।
मालिकाना हक के प्रकरण अटका रहे अफसर
भिलाई क्षेत्र में सरकारी जमीन के मालिकाना हक के मामले को भी अटकाया जा रहा है। छह छह महीने तक पेंडिंग रखा गया है। इतना नहीं नहीं बड़े ओहदे पर बैठे अफसरों को फायदा पहुंचाने के लिए जमीनों के प्रकरणों को रोका जा रहा है। कोहका की एक जमीन को गुपचुप तरीके से एक आईएएस को दिए जाने की तैयारी की जा रही है। आईएएस ने अपनी पत्नी के नाम से आवेदन किया है।