• December 1, 2022

विशाल वृक्ष बनकर जीने वाला ही दिगंबर- आचार्य

विशाल वृक्ष बनकर जीने वाला ही दिगंबर- आचार्य

ट्राइसिटी एक्सप्रेस

धर्म और धर्मात्मा की निन्दा नहीं करें : आचार्य

 

आचार्य  विशुद्ध सागर महाराज ने कहा कि संसार विचित्र है । जो परम् सिद्धि को समझता है, वह साम्यभाव में जीता है। भगवान महावीर स्वामी ने कहा है कि बद करना हिंसा है और बदनाम करना भी हिंसा है। साम्यकाल मे जीने वाला जीव ही आत्मरक्षा करता है। इसलिए धर्म और धर्मात्मा की कभी निन्दा नहीं करें।

स्टेशन रोड स्थित दिगम्बर जैन मंदिर में आहारचर्या के बाद केवल भवन में प्रवचन के दौरान आचार्य ने कहा कि संसार में दुखियों का सहयोग करना आनंद है। मांगने वाले को वह आनंद नहीं मिलता जो देने वाले को मिलता है। देने का आनंद अलग है। उन्होंने कहा कि मनुष्य को विसर्जन का आनंद प्राप्त करना चाहिए। विसर्जन का आनंद गहरा होता है। उन्होंने बताया कि भरपेट भोजन करने के आनंद से बड़ा आनंद पेट की सामग्रियों को विसर्जित करने से मिलता है। विसर्जन किए बिना आनंद नहीं आता। इसलिए संसार के विषयों का विसर्जन करें, तभी आत्मा का सुख प्राप्त हो सकता है। आचार्य ने आगे कहा है कि विशाल वृक्ष सबको समान छाया देते हैं। इसलिए विशाल वृक्ष बनकर जीयो। विशाल वृक्ष बनकर जीने वाला ही दिगम्बर है।

गुरु शिष्यों का हुआ मिलन

इसके बाद गुजराती धर्मशाला के पास शिष्यगणों सुव्रतसागर, प्रणेय सागर व प्रणुत सागर का गुरु आचार्य विशुद्ध सागर के साथ मिलन हुआ। शिष्यगणों ने आचार्य का चरण पखार कर अभिनंदन किया। इससे पहले सुव्रत सागर ने कहा कि गुरु मिलने आ रहे हैं, इससे ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे मोक्ष मिलने वाला है। यह गुरु व शिष्यों का मिलन नहीं है, राम का हनुमान से और शंकर का कंकड़ से मिलन है। सुदामाओ से मिलने स्वयं कृष्ण चलकर आ रहे है। गुरू शिष्य के मिलन की अद्भुत तैयारी की गई है। इस अवसर पर पंचकल्याणक महामहोत्सव के संयोजक सजल काला, प्रचार प्रसार प्रभारी सुनील गंगवाल, सहसंयोजक संदीप लुहाड़िया, दिलीप बाकलीवाल, मनीष बड़जात्या, दिगम्बर खण्डेलवाल के अध्यक्ष राकेश छाबड़ा समाज के अध्यक्ष ज्ञानचंद पाटनी, सुरेश जैन, रमेश सेठी, राकेश जैन,अभिषेक जैन, पवन बड़जात्या, विमल बड़जात्या सहित भारी संख्या में धर्मप्रेमी मौजूद थे।

 


Related News

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम में व्याकरण, सेवानिवृत शिक्षक पुराणिक लाल चंद्राकार अदालत से लेकर आए व्याकरण

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग । व्याकरण किसी भी भाषा की प्राण होती है इसके बिना भाषा की…
नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नवधा रामायण पाठ सस्वर मानस मंडली का संगीतमय कार्यक्रम ग्राम पंचायत परपोड़ा में रखा…
लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। पंचशील नगर दुर्ग निवासी लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का…