• December 2, 2022

अघोषित संपत्ति के मामले अगले 4 दिन सौम्या से ईडी करेगी पूछताछ, कोर्ट ने दी रिमांड

अघोषित संपत्ति के मामले अगले 4 दिन सौम्या से ईडी करेगी पूछताछ, कोर्ट ने दी रिमांड

ट्राईसिटी एक्सप्रेस। न्यूज

रायपुर में सीएम भूपेश बघेल की उपसचिव सौम्या चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। कोर्ट ने 4 दिन के सशर्त रिमांड पर चौरसिया को  ईडी को सौंप दिया है।
छत्तीसगढ़ में शासन-प्रशासन में रसूख रखने वाली सौम्या चौरसिया पर ईडी लंबे समय से नजर रख रही थी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 2 दिसंबर को गिरफ्तार किया। 4 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने उन्हें कोर्ट में पेश किया। ईडी एडीजे कोर्ट में कुछ देर बाद गिरफ्तारी को लेकर कोर्ट में प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। सौम्या से 7 बार की पूछताछ के बाद आज यानी 2 दिसंबर को जब फिर बुलाया गया तो ईडी के पास कौन से सबूत आ गए हैं जो उनकी गिरफ्तारी को सुनिश्चित करते हैं। अपुष्ट खबरें हैं कि ईडी ने एक बड़े व्यवसायी जो लोहा-इस्पात उद्योग से जुड़े हैं और एक कॉलोनाइजर से ईडी की पूछताछ जारी है। ईडी की टीम ने कोर्ट से सौम्या चौरसिया का 14 दिन का रिमांड मांगा है। इसके पीछे ये तर्क दिया है कि ईडी की टीम को गवाहों से जो साक्ष्य मिले हैं उनका क्रॉस वेरिफिकेशन कराना है। वहीं कोर्ट ने सशर्त 4 दिन का रिमांड मंजूर किया। सौम्या के वकील को प्रतिदिन 1 घंटे बातचीत करने और कोर्ट की कार्यवाही देखने की अनुमति दी गई है लेकिन सुन नहीं सकता है।

कोर्ट में क्या बोली सौम्या

कोर्ट में सौम्या चौरसिया ने एडीजे अजय सिंह राजपूत से कहा कि ईडी के अधिकारी मुझे जमीनों के मामलों को लेकर आरोपी बना रहे हैं जबकि संबंधित जमीनें मेरी मां और अन्य परिजनों के नाम पर हैं। जमीनों का डायवर्जन होने से उनकी कीमतें बढ़ गईं हैं।

कोयला सिंडिकेट से व्यापक धन की उगाही

ईडी के वकील सौरभ कुमार ने कोर्ट को बताया कि कोल सिंडिकेट के जरिए धन की व्यापक उगाही की गई है। इसका विस्तृत ब्यौरा कारोबारी सूर्यकांत तिवारी की डायरी में मिलता है। इस डायरी में जब-जब रकम को लेकर एंट्री की गई तब-तब ये पाया गया है कि जमीनों और अन्य अचल संपत्ति में निवेश किया गया है।

पाटन में रहीं एसडीएम, भिलाई-चरोदा की आयुक्त भी रही

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) की उप सचिव सौम्या चौरसिया (Deputy Secretary Soumya Chaurasia) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। ये राज्य प्रशासनिक सेवा की वही अधिकारी हैं जो छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार बनते ही मुख्यमंत्री सचिवालय में बतौर उप सचिव नियुक्ति हुई थीं। सरकार में अपने जबर्दस्त दखल और रसूख के चलते सौम्या चौरसिया देखते ही देखते शासन-प्रशासन की प्रमुख धुरी बन गईं। छत्तीसगढ़ की प्रशासनिक व्यवस्था को समझने वाले जानते हैं कि सरकार में सौम्या चौरसिया इस कदर प्रभावी हैं कि मामला चाहे सरकार से जुड़ा हो अथवा राजनीति से अंतिम फैसला डिप्टी सेक्रेटरी चौरसिया की हरी झंडी मिलने के बाद ही होता है। हालत ये है कि कांग्रेस सरकार में कई वरिष्ठ आईएएस अफसरों का कद भी राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी सौम्या के आगे बौना नजर आता है। राज्य में छोटे- बड़े अधिकारियों की पोस्टिंग से लेकर प्रदेश सरकार की नीति-कार्यक्रमों से संबंधित फैसले भी उनकी मंजूरी से ही फाइनल होते हैं। यह माना जाता है कि सौम्या चौरसिया के केंद्रीय एजेंसियों के निशाने पर होने की वजह भी उनका मुख्यमंत्री बघेल का सर्वाधिक विश्वासपात्र होना ही है।

 

मुख्यमंत्री ने पहले ही किया बचाव, कहा-दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई की जा रही

इस मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहले ही कह चुके हैं कि बीजेपी दुर्भावनापूर्वक यह कार्रवाई कर रही है। केंद्र की भाजपा सरकार स्वतंत्र जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। कांग्रेसशासित राज्यों में इस तरह की जांच के नाम पर सरकार को बदनाम करने व छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है।

 

 


Related News

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम में व्याकरण, सेवानिवृत शिक्षक पुराणिक लाल चंद्राकार अदालत से लेकर आए व्याकरण

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग । व्याकरण किसी भी भाषा की प्राण होती है इसके बिना भाषा की…
नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नवधा रामायण पाठ सस्वर मानस मंडली का संगीतमय कार्यक्रम ग्राम पंचायत परपोड़ा में रखा…
लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। पंचशील नगर दुर्ग निवासी लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का…