- December 2, 2022
जगदलपुर में खदान धसकने से 5 की मौत
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में बड़ा हादसा हो गया है। जिला मुख्यालय से 11 किलोमीटर दूर ग्राम मालगांव में छुई खदान अचानक धंस गई। हादसे में मलबे की चपेट में आने से 5 मजदूरों की मौत हो गई है। खदान में अभी भी दर्जनों मजदूर फंसे हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ मौके पर पहुंच गईं और मलबे में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु कर दिया। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक 7 लोगों को बाहर निकाला जिनमें से 5 की मौत हो गई है।