• December 3, 2022

शराब दुकान हटवाने भैंस के आगे बीन बजाया, भैंस के सामने भूपेश और देवेंद्र का मुखौटा लगाया

शराब दुकान हटवाने भैंस के आगे बीन बजाया, भैंस के सामने भूपेश और देवेंद्र का मुखौटा लगाया

ट्राइसिटी एक्सप्रेस। न्यूज

नंदनी रोड स्थित शराब दुकान हटाने प्रदर्शन लगातार 86 वें दिन भी जारी रहा। इस बार स्थानीय पार्षद पीयूष मिश्रा ने अनोखा प्रदर्शन किया। उन्होंने भैंस के सामने बीन बजाई। इसके अलावा भैंस के सामने वाले हिस्से में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव का मुखौटा भी लगाया। प्रदर्शन के दौरान जमकर नारेबाजी की गई। इस अवसर पर प्रभुनाथ मिश्रा, डॉ. दीप चटर्जी सहित अन्य प्रमुख रूप से मौजूद थे।

मिश्रा ने कहा कि सोए हुए शासन और प्रशासन को जगाने का प्रयास किया है। उन्होंने स्थानीय विधायक और प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए नंदिनी रोड होते हुए छावनी थाने तक भैंस के साथ पैदल मार्च किया। थाने में पुलिस को ज्ञापन सौंपा। प्रर्शनकारियों ने उक्त शराब दुकान को जल्द से जल्द वहां से हटाने और तब तक वहां पर स्थायी रूप से पुलिस तैनात करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि पुलिस प्रशासन हमारी मांगों पर अमल नहीं करता तो अब थाने के सामने बैठकर धरना दिया जायेगा। मिश्रा ने बताया कि स्थानीय लोगों और व्यवसायियों के साथ नंदिनी रोड शराब दुकान को हटाने के लिए विगत 86 दिनों से धरना प्रदर्शन जारी है। इस दौरान हमने विभिन्न प्रकार के प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया। इस शराब दुकान को यहां से हटाकर किसी अन्यत्र जगह संचालित करने की मांग की, जिसके बावजूद आज तक प्रशासन के कान में जूं नहीं रेंगी। जिसके चलते आज हमने भैंस के आगे बीन बजाकर सोए हुए प्रशासन को जगाने का प्रयास किया।

पार्षद मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि नंदिनी रोड जो कि भिलाई की एक प्रमुख सड़क है औऱ कई प्रमुख क्षेत्रों का पहुंच मार्ग भी है, आज अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है। विधायक की शराब दुकान के चलते यहां न केवल लोगों को व्यापार पूरी तरह से खत्म हो गया बल्कि स्थानीय निवासियों का जीना मुश्किल हो गया है। यहां रोजाना अप्रिय घटनाएं होती रहती हैं, वहीं पूर्व में यहां एक बच्चे को अपनी जान भी गंवानी पड़ चुकी है। इन सबके बावजूद स्थानीय प्रशासन विधायक के दबाव में यहां पर कार्रवाई करने से डरता है, जिसका खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है। मिश्रा ने बताया कि लोगों की पीड़ा को समझते हुए हम सभी लोग यहां पिछले 85 दिनों से धरना प्रदर्शन कर स्थानीय प्रशासन को जगाने का प्रयास कर रहे हैं। वरिष्ठ भाजपा नेता प्रभुनाथ मिश्रा ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भिलाई की पहचान पहले एजुकेशन हब के रूप में होती थी लेकिन अब इसकी पहचान महादेव आईडी, शराब और गुंडागर्दी के लिए होती है जो कि सत्तासीन लोगों द्वारा किया जा रहा है। वरिष्ठ नेता डॉ दीप चटर्जी ने कहा कि आज भिलाई की पहचान धूमिल हो गई है और उसमें सिर्फ कांग्रेसियों का हाथ है, जनता निश्चित रूप से इन लोगों को सबक सिखायेगी। सभा को अरविंद यादव, अमर सोनकर आदि ने भी संबोधित किया।

 


Related News

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम में व्याकरण, सेवानिवृत शिक्षक पुराणिक लाल चंद्राकार अदालत से लेकर आए व्याकरण

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग । व्याकरण किसी भी भाषा की प्राण होती है इसके बिना भाषा की…
नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नवधा रामायण पाठ सस्वर मानस मंडली का संगीतमय कार्यक्रम ग्राम पंचायत परपोड़ा में रखा…
लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। पंचशील नगर दुर्ग निवासी लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का…