• December 7, 2022

सहायक अभियंता रहते हुए आरईएस में ईई का प्रभार मिला, अब डिमोशन होकर बन गए उपअभियंता, लेकिन ईई के चार्ज में अब भी

सहायक अभियंता रहते हुए आरईएस में ईई का प्रभार मिला, अब डिमोशन होकर बन गए उपअभियंता, लेकिन ईई के चार्ज में अब भी

ट्र्राईसिटी एक्सप्रेस। न्यूज

दुर्ग जिले के ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग में अनियमितता सामने आई है। वर्तमान में जिस अधिकारी को प्रभारी ईई बनाया गया है। उनका राज्य शासन 2 दिसंबर को जारी आदेश के बाद डिमोशन हो गया है। उन्हें सहायक अभियंता से पुन: उपअभियंता बना दिया गया है। नियमत: एक ग्रेड ऊपर यानी उपअभियंता को सहायक अभियंता और सहायक अभियंता को अभियंता का प्रभार दिया जा सकता है, लेकिन दुर्ग में अब उपअभियंता को ईई के प्रभार पर बैठा दिया गया है। इस विसंगति को लेकर शिकायत सामने आई है। इसमें ईई का प्रभार जागेश्वर गौर को दिया गया था।

शिकायत के मुताबिक पूर्व में जागेश्वर गौर अनुभागीय अधिकारी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उपसंभाग पाटन में पदस्थ थे। 30 नवंबर को जिला कार्यालय में पदस्थ ईई अमित कुमार अग्रवाल सेवानिवृत्त हो गए। उस समय वरिष्ठता के आधार पर जागेश्वर गौर को ईई का प्रभार दे दिया गया। कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने 6 अक्टूबर को उन्हें प्रभार सौंपे जाने का आदेश जारी किया। इसके बाद 2 दिसंबर को एक नया आदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अवर सचिव रामलाल खैरवार ने जारी किया। इसमें कहा गया है कि अवमानना प्रकरण 1275-2118 में माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा पारित आदेश 23 सितंबर 2022 एवं  18 नवंबर 2022 के परिपालन में मूल डीपीसी दिनांक 29 सितंबर 2012 एवं रिव्यू डीपीसी 2 जनवरी 2016 में उपयुक्त पाए गए सहायक अभियंता के पद पर पदोन्नत हो गए हैं। किन्तु रिव्यू डीपीसी 21 फरवरी 2019 में संवर्ग में पद रिक्त नहीं होने के कारण इनके नाम पर विचार नहीं किए गए। इस प्रकार नामित अभियंताओं को पुन: उपअभियंता के पद पर पदावनत किया जाता है। इस आदेश में क्रमांक 20 में जागेश्वर कुमार गौर का भी नाम है। वरिष्ठता क्रम में वे 244 नंबर पर हैैं। इस प्रकार उन्हें पुन:  उप अभियंता पद दिया गया है। इधर राज्य शासन का नियम है कि सिर्फ एक पद ऊपर पर ही प्रभार दिया जा सकता है। इस मामले में गौर के उपअभियंता होने की स्थिति में सहायक अभियंता का प्रभार दिया जा सकता है, लेकिन वर्तमान में वे दुर्ग जिले आरईएस में ईई के पद पर प्रभार में हैं। इसे लेकर शिकायत की गई है। हालांकि मामले में अब तक किसी भी प्रकार के जांच के निर्देश नहीं हुए हैं।


Related News

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया गांधी का पुतला दहन

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ईडी द्वारा कोर्ट में चार्जशीट सीट दाखिल किए…
राजीव भवन में भाजपाइयों द्वारा हुड़दंग और तोड़फोड़ करने पर एफआईआर की मांग

राजीव भवन में भाजपाइयों द्वारा हुड़दंग और तोड़फोड़ करने पर एफआईआर की…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दोपहर राजीव भवन में पुलिस की उपस्थिति में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बलात प्रवेश कर…
मंत्रिमंडल में अमर व गजेन्द्र का नाम तय, तीसरे के लिए नही बनी सहमति, बृजमोहन सुनील के लिए अड़े, पुरेन्दर मिश्रा उपर से लगा रहे जोर

मंत्रिमंडल में अमर व गजेन्द्र का नाम तय, तीसरे के लिए नही…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। प्रदेश मंत्रिमंडल के विस्तार में तीन विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। अर्थात…