• December 15, 2022

रिसाली से भाजपा के विधानसभा स्तरीय सम्मेलनों का आगाज

रिसाली से भाजपा के विधानसभा स्तरीय सम्मेलनों का आगाज

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

भारतीय जनता पार्टी की कांग्रेस हटाओ छत्तीसगढ़ बचाओ कार्यक्रम के तहत दुर्ग लोकसभा प्रवास कार्यक्रम के तहत दुर्ग ग्रामीण विधानसभा स्तरीय विशाल आम सभा का आयोजन रिसाली के शीतला माता मंदिर के प्रांगण में हुआ। आयोजित आम सभा में मुख्य वक्ता के रूप में भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश के तेज तरार वक्ता कुरूद विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर उपस्थित हूए। उनके साथ अतिथि के रूप में पूर्व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ,हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन भूपेंद्रर सवन्नी भी उपस्थित रहे आम सभा में मंचासीन भाजपा जिला संगठन प्रभारी पुरेंद्रर मिश्रा भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश पांडेय जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा भिलाई भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश ब्रिजपुरिया भाजपा जिला महामंत्री ललित चंद्राकर उपाध्यक्ष डॉ अनिल साहू जिला मंत्री मनोज मिश्रा वरिष्ठ भाजपा नेता प्रीतपाल बेलचंदन पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष माया बेलचंदन जिला कार्यालय मंत्री नीरज पांडेय आईटी सेल जिला संयोजक एवं लोकसभा प्रवास कार्यक्रम जिला सह प्रभारी राजा महोबिया मंडल अध्यक्ष गिरेश साहू पत्ते लाल वर्मा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष नितेश साहू डॉक्टर सुनील साहू दुर्गा सेंगर उपस्थित रहे कार्यक्रम में उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के द्वारा प्रदेश कांग्रेस सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर हमला करते हुए प्रदेश में भूपेश बघेल सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया।

आयोजित सम्मेलन मे मुख्य वक्ता भारतीय जनता पार्टी के तेज तरार नेता कुरूद विधायक अजय चंद्राकर ने संबोधित करते हुए कहा कि आज प्रदेश में चारों ओर अराजकता का माहौल है प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित चार कैबिनेट और वरिष्ठ नेता इस जिले में निवासरत करते हैं आज यह जो सभा आयोजित हो रही है क्षेत्र के विधायक प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के गृह विधानसभा क्षेत्र एवं दुर्ग जिले में महादेव ऐप का मास्टरमाइंड बैठकर प्रदेश के युवाओं को अपराध के गर्त में ढकेल रहा है और इसका श्रेय यहां के मंत्री और विधायकों को जाता है क्योंकि प्रदेश में रोजगार का अवसर तो यह सृजन कर नहीं सकते पर इस ऐप को चलाने वाले को सह प्रदान कर शिक्षित बेरोजगार युवकों को अपराध की दुनिया में ढकेल रहे हैं एक और आवास योजना हिंदुस्तान में लगभग सभी राज्यों में अपने पूर्ण स्वरूप में है तो हमारे छत्तीसगढ़ में प्रदेश सरकार की कुंठा ग्रस्त मानसिकता के कारण आम जनमानस को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक ग्रह मंत्री जी के पास पर्यटन विभाग भी है पर्यटन शब्द का तो आज छत्तीसगढ़ में मायने ही बदल गया है दीगर प्रांत के लोग अपराध करने के लिए छत्तीसगढ़ में आते हैं इसका जीता जागता उदाहरण मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में पाटन में सोना व्यापारी की हुई हत्या है लोग गांजा तस्करी शराब तस्करी के लिए छत्तीसगढ़ को आवागमन का सुगम साधन मानते हैं सही मायने में कहे तो आज छत्तीसगढ़ में पर्यटन शब्द की परिभाषा बदल चुकी है मैं आज इस मंच के माध्यम से उपस्थित मातृशक्ति युवा शक्ति और वरिष्ठ जनों से आह्वान करता हूं कि इस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए आप सभी तैयार हो जाए। पूर्व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार पर हमला करते हुए कहा कि प्रदेश में हर तरफ भ्रष्टाचार का माहौल है और बकायदा इस भ्रष्टाचार लूट को एक संगठित गिरोह बनाकर काम किया जा रहा है जिसमें प्रदेश के बड़े अफसर उद्योगपति और कांग्रेस के नेता सम्मिलित होकर इस कार्य को संपादित कर रहे गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के विधानसभा क्षेत्र में सिर्फ और सिर्फ जितने भी निर्वाचित जनप्रतिनिधि हैं वह सभी के सभी रिमोट कंट्रोल में से चलने वाले हैं सड़कों पर मवेशी चल रहे हैं और यह कहते हैं कि गौठान पर इनके संरक्षण का कार्य किया जा रहा है और तो और क्षेत्र में जितने भी निर्माण के कार्य चल रहे हैं उसमें भी कांग्रेस समर्थित ठेकेदारों को कार्य दिया जा रहा है और इस कार्य को पूर्ण करने की निर्धारित समय अवधि पर अगर काम खत्म हो जाए तो क्या कहना धीरे-धीरे इन समस्त कार्यों की लागत राशि भी बढ़ा दी जा रही है आखिर ऐसा क्या दिक्कत आती है इन्हें की जनता के पैसे का दुरुपयोग करना पड़ रहा है इन्हें यह सब आप सभी भली-भांति जानते हैं इसका सीधा संबंध इन्हें अपनी जेब भरनी है सुदूर वनांचल बस्तर से लेकर राजनांदगांव तक चारों ओर इनके संगठित गिरोह के आदमी लूट खसोट और भ्रष्टाचार के कार्य को अंजाम दे रहे हैं

हाउसिंग बोर्ड के पूर्व चेयरमैन एवं भारतीय जनता पार्टी के दुर्ग संभाग प्रभारी भूपेंद्र सवन्नी ने कहा की प्रदेश कांग्रेस नीत सरकार विकास के नाम पर ऐसे कोई भी कार्य गिना दें जिसे हम मील का पत्थर मान ले आज एक और यह प्रदेश सरकार नाकामी छुपाने के लिए सिर्फ और सिर्फ घोषणा तो करते हैं जिसे हम मुहावरों के रूप में कहें तो मुंगेरीलाल के हसीन सपने कह तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी इनके द्वारा लगातार अपराधिक रोकथाम को लेकर कोई सजग प्रयास नहीं किया जा रहा है अपराधी बेफिक्र होकर अपराधिक गतिविधियों को सुदूर वनांचल से लेकर छत्तीसगढ़ के कोने-कोने तक अंजाम दे रहा है
उन्होंने पीडब्ल्यूडी मंत्री के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि आज कांग्रेस शासनकाल में सड़कों का पैच वर्क तक नहीं हो पा रहा है इन्होंने गरीबों के राशन के 3000 करोड़ के चावल को खा गए और तो और इनके कूनीतियों के चलते छत्तीसगढ़ से लगभग 16 लाख प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गरीबों के छत से आशियाना छिन गया
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश पांडेय, पूर्व कैबिनेट मंत्री रमशिला साहू भिलाई जिला अध्यक्ष बृजेश ब्रिजपुरिया भाजपा जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने भी संबोधित किया
कार्यक्रम का संचालन और आभार वरिष्ठ नेता प्रीतपाल बेलचंदन ने किया
आयोजित सम्मेलन में महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष उपासना चंद्राकर महामंत्री सोनू राजपूत दिनेश देशमुख शिव निषाद शीतला राजपूत प्रवीण यदू भाजपा सोशल मीडिया विधानसभा संयोजक पूनमचंद सपहा साजन जोसेफ अजीत चंद्राकर यामिनी देशमुख केवल देवांगन निरंजन दुबे हिमांशु सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे


Related News

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम में व्याकरण, सेवानिवृत शिक्षक पुराणिक लाल चंद्राकार अदालत से लेकर आए व्याकरण

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग । व्याकरण किसी भी भाषा की प्राण होती है इसके बिना भाषा की…
नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नवधा रामायण पाठ सस्वर मानस मंडली का संगीतमय कार्यक्रम ग्राम पंचायत परपोड़ा में रखा…
लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। पंचशील नगर दुर्ग निवासी लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का…