- December 17, 2022
टेडेसरा, देवादा, सोमनी सहित आसपास के 10 गांव में जमीन खरीदी के 2 साल बाद भी नहीं हो रहा प्रमाणीकरण
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
देवादा, सोमनी, टेडेसरा सहित आसपास के 10 से ज्यादा गांव में प्रमाणीकरण नहीं हो रहा। इसे लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उनके नाम जमीन नहीं चढ़ पा रही है। ऋण पुस्तिका भी पटवारी और राजस्व विभाग के अधिकारी दबाकर बैठे हुए हैं। बोलने पर सीधे पैसों की डिमांड कर रहे। 5 हजार से 10 हजार रूपए तक मांग रहें हैं। इसे लेकर स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग की हैं कि वे राजनदगांव कलेक्टर से पूरे मामले की जानकारी लें और जिले के राजस्व विभाग में घोलालेबाज लोगों पर करवाई करें। इससे सबसे ज्यादा किसान परेशान हैं। किसानों ने कहा कि पटवारी और आ रहे इतने बेलगाम हो चुके हैं कि बिना किसी डर के पैसों की डिमांड कर रहे हैं। प्रमाणीकरण करने के लिए पैसे मांगते हैं ना देने पर दो 2 साल से प्रमाणीकरण ने किया जा रहा है यही स्थिति दुर्ग जिले में भी बनी हुई है। भिलाई नगर उप तहसील कार्यालय में सीमांकन प्रमाणीकरण ऋण पुस्तिका सुधार और अन्य कार्यों के लिए सीधे पटवारी से लेकर राजस्व विभाग से जुड़े मुख्य अधिकारी तक पैसे की डिमांड कर रहे हैं। अवैध वसूली कर रहे हैं। उन्होंने इस मामले में मुख्यमंत्री से मांग की है कि जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की जाए।