- December 19, 2022
राज्य शासन ने सौम्या चौरसिया को किया निलंबित
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
रायपुर – राज्य सरकार ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद मुख्यमंत्री की उप सचिव सौम्या चौरसिया को निलंबित कर दिया है। हालांकि अधिकारियों ने अधिकृत पुष्टि नहीं की है, सूत्रों के हवाले से ये खबर आ रही है। 2 दिसंबर से ईडी की हिरासत में रहने के बाद उन्हें कोर्ट के आदेश पर ही जेल भेजा गया था। 20 दिसंबर को ही इस मामले में कोर्ट में सुनवाई भी होनी थी। सुनवाई के बाद सौम्या को 2 जनवरी तक न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।