- November 23, 2022
छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन का अग्र अलंकरण समारोह कोरबा में
अशोक मोदी बने मुख्य संयोजक
छत्तीसगढ़ क्रांति अग्रवाल संगठन के अध्यक्ष नेतराम अग्रवाल एवं प्रांतीय महामंत्री मनोज अग्रवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन का मुख्य कार्यक्रम अग्र अलंकरण समारोह इस वर्ष कोरबा में संपन्न होने जा रहा है प्रांतीय चेयरमैन अशोक अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल समाज के 18 गोत्र के आधार पर अट्ठारह विभिन्न क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाशाली को यह पुरस्कार दिया जाता है। संरक्षक श्री महेंद्र सकसेरिया एवं जयदेव सिंघल ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन का हर साल प्रांतीय अधिवेशन आयोजित किया जाता है जिसमें पूरे छत्तीसगढ़ के समस्त अग्रवाल बंधु उपस्थित होकर समाज हित में निर्णय लेते हैं।
अगर अलंकरण समारोह को भव्य एवं सफल बनाने हेतु कोरबा में श्री अशोक मोदी एवं श्री श्रीकांत बुधिया जी के नेतृत्व में एक मीटिंग आयोजित की गई जिसमें संगठन के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हुए ।मीटिंग में कोरबा की महिला अध्यक्ष आभा अग्रवाल अपनी पूरी महिला इकाई के साथ उपस्थित थी। अग्रवाल सभा कोरबा के श्री बजरंग अग्रवाल मुकेश गोयल सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे मीटिंग में सर्वसम्मति से श्री अशोक मोदी जी को कार्यक्रम का मुख्य संयोजक बनाया गया जिसका सभी ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। कोरबा के समस्त अग्र बंधुओं ने कार्यक्रम को भव्य एवं सफल बनाने की प्रतिज्ञा की।
ज्ञात हो कि पिछला सफल अलंकरण समारोह अग्रसेन भवन भिलाई खुर्सीपार में संपन्न हुआ था जिसमें माननीय मंत्री महोदय जयसिंह अग्रवाल जी ने घोषणा की थी कि अगला अग्र अलंकरण समारोह कोरबा में संपन्न होगा। इस कार्यक्रम में माननीय मंत्री जयसिंह अग्रवाल का लगातार मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है।
अग्रवाल महिला समिति के अध्यक्ष गंगा अग्रवाल एवं महासचिव अनीता अग्रवाल ने बताया कि 18 पुरस्कार दानदाताओं के माध्यम से दिया जाता है इसके तहत सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी को ₹11000 नगद एवं मोमेंटो प्रदान कर उन्हें पुरस्कृत किया जाता है।
छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के सचिव पंकज अग्रवाल एवं संजय गर्ग ,युवा अध्यक्ष आशीष सकसेरिया ने बताया कि पूरी युवा टीम में इस कार्यक्रम को लेकर बहुत उत्साह है कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा टीम की महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
मीटिंग में शिव अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल,,राजू जाजोदिया,,,सतीश जालान,, सुमन अग्रवाल,,प्रीति मोदी, भगवती अग्रवाल एवं कोरबा के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।