- June 21, 2023
अमित शाह की रविशंकर स्टेडियम में सभा, पड़ोसी वार्ड कसारीडीह में 3 बार से कांग्रेसी पार्षद, भाजपा की प्रतिष्ठा दाव पर…
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की 22 जून को दुर्ग में आयोजित आमसभा में शामिल होने पहुंच रहे हैं। उनकी सभा रविशंकर स्टेडियम में तय की गई है। इधर सभा स्थल के करीब ही कसारीडीह में पार्षद उपचुनाव है। राज्य में सत्ता का सपना देख रही भाजपा के लिए यह एक ट्रायल है। हालांकि इस वार्ड से तीन बार कांग्रेस का उम्मीदवार चुनाव जीत चुका है। इस बार भी उनका पल्ला भारी है। इधर पार्षद चुनाव में यदि भाजपा उम्मीदवार जीतता है, तो अमित शाह की सभा की सार्थकता सिद्ध होगी, अन्यथा पुनः समीक्षा की जरूरत होगी। हालांकि भाजपा के नेता इस बात से इंकार कर रहे हैं। उनके मुताबिक वार्ड चुनाव से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। जबकि कांग्रेस नेताओं का कहना है कि वार्ड उपचुनाव में जीत ही आगे की राजनीति तय करेगी। इतना ही नहीं जब देश का इतना बड़ा नेता दुर्ग में आ रहा है और अपने प्रत्याशी को ही जीत न दिला पाए तो बड़े नेता कहलाने का मतलब क्या है। वह भी ऐसी जगह पर सभा हो रही है, जो चुनाव वाले वार्ड से महज 500 कदम दूर है। भाजपा के बड़े नेताओं की साख भी दाव पर है, क्योंकि वार्ड उपचुनाव हारे, तो उन पर भी सवाल उठना तय है। सामान्य तौर पर देखा गया है कि ऐसी सभाएं चुनाव के समय ज्यादा होती हैं, ताकि जीत सुनिश्चित हो सके। अब देखना है कि कसारीडीह वार्ड 42 में होने वाले पार्षद उपचुनाव में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की सभा का कितना असर असर पड़ेगा।
रविशंकर स्टेडियम में तैयारियां जोरों पर, चाक चौबंद व्यवस्था
देश के गृहमंत्री अमित शाह 22 जून को दुर्ग आएंगे। वे यहां
पंडित रविशंकर स्टेडियम में आयोजित भाजपा के संभागीय सम्मेलन में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार श्री शाह दोपहर 2.10 बजे स्टेडियम पहुंचेंगे। अपने दुर्ग प्रवास के दौरान वे करीब 2.20 घंटे दुर्ग-भिलाई
में रहेंगे। श्री शाह के कार्यक्रम को लेकर पंडित रविशंकर स्टेडियम में भव्य डोम तैयार किया गया है। सुरक्षा को लेकर करीब 500 पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों की ड्युटी लगाई गई है। श्री शाह के आगमन से भाजपा
कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। सभा में जिला भाजपा द्वारा करीब 50 हजार से अधिक कार्यकर्ताओं के जुटने का दावा किया गया है। सभा की
तैयारियों का जायजा लेने पूर्व मंत्री राजेश मूणत बुधवार को स्टेडियम
पहुंचे थे। इसके पहले प्रदेश भाजपाध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मंत्री
प्रेमप्रकाश पांडेय, दुर्ग संभाग भाजपा प्रभारी भूपेन्द्र सवन्नी व अन्य
वरिष्ठ भाजपा नेता भी सभा स्थल का निरीक्षण कर कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे। श्री शाह की सभा की तैयारी में जिला भाजपा अध्यक्ष
जितेन्द्र वर्मा, महामंत्री ललित चंद्राकर, कांतिलाल बोथरा के अलावा अन्य
भाजपा नेता जुटे हुए है। श्री शाह के दुर्ग आगमन का मिनट-टू-मिनट
कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। रविशंकर स्टेडियम दुर्ग में संभागीय
सम्मेलन में शामिल होंगे। इससे पहले पद्मश्री उषा बारले के सेक्टर-1
निवास जाएंगे। श्री शाह रायपुर से हेलीकाप्टर से दोपहर में पहुंचेंगे।
दोपहर 1.40 बजे सेक्टर-1 स्थित उषा बारले के निवास जाएंगे। वहां 20 मिनट
रहेंगे। सेंट्रल एवेन्यू से 32 बंगला, वायशेप ओव्हरब्रिज होते हुए दोपहर
2.10 बजे वे स्टेडियम पहुंचेंगे। इसके बाद जयंती स्टेडियम हेलीपेड से दोपहर 3.15 बजे बालाघाट के लिए रवाना होंगेे।
जिला प्रशासन ने तैयार किया पार्किंग प्लान-
श्री शाह के आगमन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा पार्किग प्लान तैयार किया गया है। जिसके अंतर्गत दुर्ग संभाग के विभिन्न जिलों से अलग-अलग दिशाओं से कार्यक्रम में शामिल
होने आने वाले लोगों के वाहनों के लिए रूट चार्ट भी तैयार किया गया है।
जिसके मुताबिक राजनांदगांव एवं बालोद जिला से आने वाले वाहन पुलगांव चौक-पोटिया चौक-महाराजा चौक-जेल तिराहा होते हुए मिनी स्टेडियम
पद्मनाभपुर के मैदान में वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल जाएंगे। पाटन व उतई से आने वाले वाहन रुआबाँधा सब्जी मार्केट-भिलाई एमडी चौक-जेल
तिराहा- विवेकानन्द भवन के सामने रोड से होते हुए जेल के पीछे कन्या कॉलेज के पार्किग में वाहन खड़ा कर पैदल कार्यक्रम स्थल पैदल रवाना होंगे।नेहरू नगर की ओर से आने वाले वाहन वायशेप ओव्हरब्रिज-सांईस
कॉलेज-मालवीय नगर चौक-अजजा/अजा बालक छात्रावास-खालसा पब्लिक स्कूल के
मैदान में वाहन पार्क कर कार्यक्रम स्थल पैदल रवाना होंगे। धमधा की ओर से आने वाले वाहन ग्रीन चौक-रेल्वे स्टेशन-मालवीय नगर चौक होते हुए
पॉलिटेक्निक कॉलेज के मैदान में वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल रवाना होंगे। गंजपारा पटेल चौक की ओर से आने वाले वाहन हिंदी भवन के सामने-
जेआरडी स्कूल / जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सामने वाले मैदान में एवं गौरव पथ स्थित गोंडवाना भवन, सतनाम भवन व हॉकी ग्राउंड मैदान में वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना होंगे। 22 जून को दुर्ग
शहर में भारी वाहनो का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।