- December 2, 2022
प्रदेश में अब एसटी को 32 प्रतिशत, ओबीसी को 27, एससी को 13 और ईडब्लूएस को 4 प्रतिशत आरक्षण
आरक्षण पर सरकार का निर्णय सही, साढ़े 4 हजार के अनुपूरक बजट से राज्य को मिलेगी विकास की राह
कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र साहू और भिलाई के जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ने वर्ष 2022-23 के करीब साढ़े 4 हजार रुपए के अनुपूरक बजट का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि इससे राज्य को विकास की राह मिलेगी। लोगों को रोजगार के साधन उपलब्ध हो सकेंगे। राज्य देश-दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाएगा। उन्होंने आरक्षण को लेकर मचे बवाल के बीच नई आरक्षण नीति का भी स्वागत किया है। इसमें आदिवासियों को उनका सपूर्ण अधिकार दिया जाना सुनिश्चित किया गया है। अन्य समाज व वर्ग को भी कांग्रेस की प्रदेश सरकार ने संतुष्ट करने का प्रयास किया है। साहू ने कहा कि प्रदेश में अब एसटी को 32 प्रतिशत, ओबीसी को 27 प्रतिशत, एससी को 13 प्रतिशत और ईडब्लूएस को 4 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। इस प्रकार करीब 76 प्रतिशत तक का आरक्षण मिलेगा।
साहू ने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के लिए 129 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। हाफ बिजली बिल योजना के लिए 31 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस अवसर पर कहा कि बेहतर वित्तीय प्रबंधन और कड़े वित्तीय अनुशासन से राज्य की वित्तीय स्थिति सुदृढ़ हुई है। इस वर्ष अक्टूबर माह तक 898 करोड़ रुपए का राजस्व आधिक्य बना हुआ है।
मुख्यमंत्री ने द्वितीय अनुपूरक बजट में डॉ.खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत 250 करोड़ रुपए, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत 200 करोड़ रुपए, मितानिन कल्याण निधि के लिए 25 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इसी तरह शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार एवं सुदृढ़िकरण के लिए भी अनेक महत्वपूर्ण प्रावधान किए गए हैं। रायपुर माना के 30 बिस्तर अस्पताल का 100 बिस्तर अस्पताल में उन्नयन करते हुए 66 पदों का सृजन किया जाएगा। चंद्राकर ने कहा कि सर्वहित को ध्यान रखकर योजना तैयार की गई है। इसमें सौर्य ऊर्जा, बिजली दरों में कमी, इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सब्सिडी, आदिवासी अंचलों में सड़कों का जाल बिछाए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। अन्य कई योजनाओं की घोषणा की गई है। यह स्वागत योग्य हैै। वर्तमान में वर्तमान में राजेंद्र साहू और मुकेश चंद्राकर भानुप्रतापपुर में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के प्रचार में है। उनके द्वारा लगातार क्षेत्र में जनसंपर्क किया जा रहा है।