- June 7, 2023
वार्ड 42 में उपचुनाव के चलते आचार संहिता लागू, फिर भी वार्ड में डामरीकरण, आप ने आयुक्त लोकेश चंद्राकर के खिलाफ शिकायत की
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
आम आदमी पार्टी दुर्ग द्वारा माननीय कलेक्टर महोदय जी को ज्ञापन
विषय- दुर्ग नगर निगम वार्ड 42 में आचार संहिता के उल्लघन करने पर निगम आयुक्त को निलंबित करने हेतु ज्ञापन
दुर्ग के वार्ड 42 में चुनाव के तहत आचार संहिता लागू हो चुकी है लेकिन दुर्ग निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर जो कि सहायक रिटर्निंग ऑफिसर भी है, के द्वारा खुले आम आदर्श आचार संहिता का उल्लघन किया जा रहा है l
आम आदमी पार्टी लोकसभा अध्यक्ष श्री एसके अग्रवाल तथा मेहरबान सिंह प्रदेश आरटीआई विंग के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में आज दुर्ग जिलाधीश को ज्ञापन सौंपकर वार्ड 42 में उपचुनाव को प्रभावित करने तथा अचार संहिता के उल्लघन की शिकायत की l जिलाधीश की अनुपस्थिति में एडिशनल कलेक्टर पद्मिनी भोई साहू को ज्ञापन सौंपा गया l लोकसभा अध्यक्ष डॉ एसके अग्रवाल ने बताया कि कल सुबह हमारी जानकारी में आया की वार्ड 42 में गली नंबर 5 में निगम के द्वारा डांबर रोड का निर्माण किया जा रहा था जो कि बिना अनुमति के हो रहा था l निर्माण स्थल पर जब क्वालिटी कंस्ट्रक्स्न के इंजीनियर हेमंत चंद्राकर से वर्क आर्डर की मांग की गई तो उसने कहा निगम के सहायक अभियंता भारती जी के पास वर्क आर्डर है भारती को फोन करने पर उन्होंने फोन नहीं उठाया उसके बाद निगम के अधिकारी सौम्या सुमैया जी को कॉल किया गया उन्होंने भी फोन नहीं उठाया उसके बाद आयुक्त लोकेश चंद्राकर जी को फोन से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन से भी संपर्क नहीं हो पाया कंपनी के लोग रोड निर्माण में मशीन से रोड की सफाई कर रहे थे
मेहरबान सिंह ने कहा की गोकुल रावते जी से जब आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत तथा रोड निर्माण की जानकारी देकर बताया गया कि ठेकेदार के पास वर्क आर्डर उपलब्ध नहीं है जिस पर गोकुल जी ने कहा कि वह निगम के अधिकारियों से बात करते हैं लेकिन वहां घंटों इंतजार करने के बाद भी गोकुल रावते
जी तथा निगम के अधिकारियों की तरफ से कोई जवाब नहीं आया l शाम को 5:00 बजे फिर गोकुल रावते से जी से बात की गई उन्होंने बताया कि निगम से निगम के अधिकारियों से बात हुई वर्क आर्डर नहीं है l इससे स्पष्ट होता है कि आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है और मेरा निवेदन है कि आप जल्द से जल्द गाड़ियों को जप्त करें l इस पर उनके द्वारा निगम अधिकारियों से बात करने की बात कहीl कुल मिलाकर निष्पक्ष चुनाव की उम्मीद नहीं है सोचो निगम के को अधिकारी एक उप चुनाव को प्रभावित कर रहे है वो विधान सभा ,लोक सभा चुनाव निष्पक्षता कराते होंगे?
डॉक्टर एस के अग्रवाल,मेहरबान सिंह,. छम्मन देवांगन, रउफ असारी, हरचरण सिंह जगदीश , शिवा शेट्टी, अजय साहू एवम साथी उपस्थित रहे।