• November 22, 2022

जन्मदिन के बहाने वोरा समर्थकों ने दिखाई ताकत, कहा-यह अनर्गल आरोप लगाने वालों को जवाब, चुनाव में वोरा ही जीतेंगे

जन्मदिन के बहाने वोरा समर्थकों ने दिखाई ताकत, कहा-यह अनर्गल आरोप लगाने वालों को जवाब, चुनाव में वोरा ही जीतेंगे

जन्मदिन के बहाने वोरा समर्थकों ने दिखाई ताकत, कहा-यह अनर्गल आरोप लगाने वालों को जवाब, चुनाव में वोरा ही जीतेंगे
ट्राईसिटी एक्सप्रेस
शहर विधायक व छत्तीसगढ़ वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के अध्यक्ष अरुण वोरा के जन्मदिन पर मंगलवार को उनके बंगले में उत्सव जैसा माहौल रहा। उनके जन्मदिन को यादगार बनाने कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं और जनता ने कोई कसर नहीं छोड़ी। समर्थकों ने कहा कि यह उन लोगों को जवाब है, जिन्होंने पिछले दिनों विधायक अरुण वोरा और मेयर धीरज बाकलीवाल पर अनर्गल आरोप लगाए थे। आगामी विधानसभा चुनाव में जीत शहर विधायक अरुण वोरा की ही होगी।
सुबह से ही उनके पद्मनाभपुर स्थित आवास पर वोरा को बधाई देने वाले कार्यकर्त्ताओं और शुभचिंतकों का तांता लगा रहा। बधाई के रुप में उन्हे जनता का अपार स्नेह मिला। बधाईयों को श्री वोरा सहज अंदाज में
स्वीकारते रहे और लोगों के प्रति आभार जताया। वोरा को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री रविन्द्र चौबे, प्रभारी मंत्री मो. अकबर, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के अलावा प्रदेशभर से फोन पर लोगों ने बधाई दी। 51 किलो वजनी फूलों के हार से उनका स्वागत किया गया।


राइस मिलर्स का प्रतिनिधि मंडल

राइस मिलर्स के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश रुंगटा भी पहुंचे
जन्मदिन की बधाई देने वालों में राइस मिलर्स के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश रुंगटा, विनित जैन, निकुंज सोलंकी सहित अन्य मौजूद थे। मिलने वालों में पूर्व साडा अध्यक्ष लक्ष्मण चंद्राकर,पूर्व महापौर शंकरलाल ताम्रकार, सभापति राजेश
यादव,सिविल लाईन स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष हेमंत तिवारी, कांग्रेस
नेता चन्ने भाटिया,राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग उपाध्यक्ष आर.एन. वर्मा,
समाजसेवी रमेश कुमार जैन, राधेश्याम शर्मा, दक्षिण ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय मिश्रा, श्री सांई बाबा मंदिर समिति अध्यक्ष श्रीकांत समर्थ, अधिवक्ता कौशल किशोर सिंह, प्रकाश शिवणकर, मो. आरिफ रजा, सुमीत
गुप्ता, जिला कांग्रेस साहित्यिक व सांस्कृतिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष
शिवाकांत तिवारी, शमीम अहमद, नंदू महोबिया आदि मौजूद थे।

तनख्वाह के लिए तरस रहे कर्मी, निगम में वोरा के जन्म दिन में मना जश्न : बीजेपी ने की निंदा
नगर निगम दुर्ग में विगत 1 माह से तनख्वाह के लिए तरस रहे निगम कर्मियों के परेशनियो को दरकिनार कर कांग्रेस विधायक अरुण वोरा द्वारा अपने सत्ता के रसूख का इस्तेमाल करते हुए निगम परिसर में अपना जन्म दिन तामझाम से मनाऐ जाने पर आज भाजपा पार्षदो ने इसे दुर्भाग्यजनक बताते हुए इस आयोजन से दूरी बनाए रखा किंतु निगम ईतिहास में पहली बार इस प्रकार किसी जनप्रतिनिधि का निगम में आर्थिक तंगी के बीच अपनी सत्ता के प्रभाव का गलत उपयोग करते हुए तामझाम कर उत्सव मनाने पर भाजपा नेताओ व पार्षदो ने विधायक वोरा सहित सत्तासीन कांग्रेसी परिषद को आड़े हाथों लेते हुए इसे निगम में सत्ता का खुला दुरुपयोग बताया है।
निगम मुख्यालय में आज विधायक अरुण वोरा व सभापति राजेश यादव द्वारा नगर निगम के खस्ताहाल वित्तीय संकट के बीच निगम खर्चे में सार्वजनिक रूप से तामझाम के साथ जन्मदिन बनाए जाने पर कड़ी भर्त्सना करते हुए निगम के पूर्व सभापति दिनेश देवांगन व भाजपा पार्षदों ने संयुक्त रूप से कहां है कि निगम में 20 साल से सत्ता से दूर रहे कांग्रेसी नेता भूपेश सरकार में जनता के महापौर चुनने के प्रत्यक्ष वोट का अधिकार छीनकर धनबल से सत्ता प्राप्त करने में सफल होने के बाद से अब निगम में बीस साल का कसर 3 साल में लूट खसोट कर जनसामान्य के संस्था को ऐसो आराम का संस्थान मानकर उपभोग कर रहे है जिसका ताजा उदाहरण आज देखने को मिला जहां कभी बीजेपी शासनकाल में प्रतिमाह 1 तारीख को तनख्वाह पाने वाले निगम के अधिकारी कर्मचारी हर माह अपनी पगार के लिए तरस रहे हैं जिसके चलते उन्हें राशन से लेकर अपनी जरूरत के लिए परेशान होना पड़ रहा हैं तो वहीं दूसरी ओर विधायक वोरा व सभापति के जन्म दिन मनाने कंग्रेसी महापौर द्वारा नगर निगम के खर्चे से निगम परिसर में पंडाल सहित सारी व्यवस्थाए व सुविधाए उपलब्ध कराकर जनता के संसाधनो का खुलेआम दुरुपयोग करते हुए जिस प्रकार से कांग्रेसी नेताओ व कार्यकर्ताओं को बुलाकर जन्मदिन मनाया यह पूरे शहर में निगम को शर्मसार कर दिया है। नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा ,वरिष्ठ पार्षद गायत्री साहू,चंद्रशेखर चंद्राकर, कांशीराम कोसरे,देवनारायण चंद्राकर,नरेंद्र बंजारे,नरेश तेजवानी,ओमप्रकाश सेन,मनीष साहू,अजित वैद्य,चमेली साहू,लीना देवांगन, पुष्पा गुलाब वर्मा शशि द्वारिका साहू,कुमारी साहू,हेमा शर्मा से आदि ने निंदा की है।


Related News

पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में दुर्ग के पत्रकार, दुर्ग प्रेस क्लब ने राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर पीड़ित परिवार के लिए मांगा न्याय

पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में दुर्ग के पत्रकार, दुर्ग…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग । बीजापुर के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर के निर्मम हत्या मामले में मीडिया…
वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चंद्राकर नहीं रहे, शिवनाथ नदी मुक्तिधाम में होगा अंतिम संस्कार

वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चंद्राकर नहीं रहे, शिवनाथ नदी मुक्तिधाम में होगा…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर (75 वर्ष) का आज दिनांक 08/01/2025 बुधवार को सुबह…
समय-सीमा बैठक के बाद कलेक्टर शर्मा ने सुनी जनदर्शन में लोगों की समस्याएं, 32 आवेदन आए

समय-सीमा बैठक के बाद कलेक्टर शर्मा ने सुनी जनदर्शन में लोगों की…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज बेमेतरा। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा की उपस्थिति मे आज मंगलवार को समय सीमा की…