- July 8, 2023
अशोक राठी स्वालंबी भारत अभियान के दुर्ग जिला समन्वयक बनाये गए
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
स्वावलंबी भारत अभियान, देश में रोजगार और स्वरोजगार के अवसर पैदा करने हेतु ठोस कदम उठाने के लिए एक महत्वपूर्ण सामूहिक पहल है, जिसे आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में काम कर रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभिन्न संगठनों द्वारा प्रारम्भ किया गया है। स्वावलंबी भारत अभियान पूरे देश में सक्रीय कार्यकर्ताओं के द्वारा अच्छे से चल रहा है । साथ ही छत्तीसगढ़ प्रांत के बहुत से ज़िलों सक्रियता के साथ कार्य किया जा रहा है ! गौर तलब है की समाज के विभिन्न क्षेत्र से नये नये लोग इस अभियान से जुड़कर अपने अपने क्षेत्र में अभियान को नई ऊंचाई तक ले जा रहे हैं । इसी तारतम्य में आज आभासी बैठक में अशोक राठी को दुर्ग जिले का जिला समन्यवयक का दायित्व सौपा गया बैठक में प्रमुख रूप से स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक एवं स्वालम्बी भारत अभियान के प्रांत समन्यवक जगदीश पटेल एव स्वालंबी भारत अभियान के प्रांत सह समन्वयक संजय चौबे, तथा दिग्विजय भाखरे जी सहित टोली के अन्य सदस्य शामिल रहे !
अशोक राठी ने बताया की शीघ्र ही दुर्ग में रोजगार सृजन केंद्र तथा शहर के सभी वार्डो में युवाओं तथा महिलाओं को स्वालंबी बनाने की दिशा में हुनर की पाठशाला का आयोजन विभिन्न छेत्रों के ट्रेनर के माध्यम से निशुल्क प्रशिक्षण रोजगार मूलक प्रदान किया जाएगा ! इसके लिए एक टोली का भी शीघ्र ही गठन किया जाएगा !